झारखण्ड

सीसीएल के बाद अब डीवीसी में कोरोना का दस्तक

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंंजाना 
बेरमो कोयलाचंल के सीसीएल में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब डीवीसी क्षेत्र में कोरोना की इंट्री हो गयी। डीवीसी बेरमो मांइस में सर्वेयर के पद पर कार्यरत 58 वर्षीय अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। मंगलवार को तबीयत खराब होने पर बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को लगभग 11 बजे अधिकारी का कोरोना संक्रमित पाॅजिटिव रिर्पोंट आने के बाद उसे शाम पांच बजे उसे बीजीएज में भर्ती कराया गया। इसके बाद बोकारो से आयी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डीवीसी अस्पताल को सील कर दिया। कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अस्पताल के डॉक्टर कर्मचारी दहशत में है। डीवीसी अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ. रजीत भटाचार्या ने कोरोना सवंमित पाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि आपातकालीन सेवा छोड़कर अस्पताल को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इधर, डीवीसी यूसीडब्लूयू के अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने अपर निदेशक नीरज सिन्हा और डिप्टी सीएमओ डॉ. रजीत भटाचार्या से बातकर कहा कि ऐसे हालात मे आपातकालीन सेवा छोड़ अस्पताल को पूरी तरह से बंद किया जाय और पूरी तरह से सेनेटाईज करने के बाद ही खोला जाय। इसके अलावे पूरा प्लांट, कॉलोनी और आसपास के गावों को भी सेनेटाईज किया जाय। और साप्ताहिक बजार तो तत्काल बंद कर दिया जाय। बोकारो थर्मल में कोरोना संक्रमित मिलने सूचना जैसे ही आम लोगों की मिली, तो लोग मास्क व सेनेटाइजर खोजने के लिए दवा दुकानें दौड़ने लगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *