भारत सरकार ने अफगानिस्तान के 600 लोगों को भारत आ कर रहने की अनुमति दे दी है जिसकी बदौलत यह परिवार अब भारत कर राहत भरी जिं़दगी महसूस कर सकते हैं। यह जानकारी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबधक कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने दी है।
यहां जारी किए एक बयान में स. सिरसा ने बताया कि यह हिन्दू व सिख परिवार वहां बहुत ही जुल्म का सामना कर रहे थे और पिछले दिनों इन पर हुए हमले के दौरान के दर्जन के करीब लोग मारे भी गये हैं। उन्हेंने कहा कि वह देश के गृह मंत्री श्री अमितशाह, विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर व श्रीमति हरसिमरत कौर बादल का धन्यवाद करते हैं जिनकी बदौलत इन्हें भारत आ कर रहने की अनुमति मिल गई है।
स. सिरसा ने कहा यह लोग अब भारत आकर अच्छी जिंदगी व्यतीत कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगां को वहां मारा जा रहा था, भारत सरकार ने उन्हें बचाने के लिए प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में हालात बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं और वहां रहने के योग्य हालात नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक खासतौर पर सिख और हिन्दू परिवार वहां मानसिक और शारीरिक जुल्म का सामना कर रहे थे और अब भारत सरकार के फैसले की बदौलत इनके जीवन में बड़ी तबदीली आयेगी। उन्होंने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष तौर पर धन्यवाद किया।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
➡ कांग्रेस की रोजा इफ्तार पार्टी से कई नाम गायब : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को निमंत्रण नहीं भेजा, लिस्ट से हामिद अंसारी का भी नाम गायब है, इफ्तार में कांग्रेस ने केजरीवाल को नहीं बुलाया, 13 जून को ताज पैलेस में इफ्तार पार्टी होगी। ➡ दिल्ली के ओबीसी सम्मेलन में राहुल गांधी का बयान- […]
रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल शिक्षाविद सह बीडी पब्लिक स्कूल नावाडीह के संस्थापक स्व. भोलाराम महतो की दूसरी पूण्य तिथि शुक्रवार को स्कूल परिसर में नावाडीह के पूर्व संरपच टेकलाल कानू की अध्यक्षता में मनाया गया । यहां उपस्थित लोगों ने स्व. महतो के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित करते हुए नमन किया । मौके […]
सोहना, संजय राघव वन विभाग द्वारा सोहना की करीब 6 कालोनियों को दिए गए तोड़फोड़ के नोटिस के बाद आज सैकड़ों लोगों ने अग्रसेन चौक से प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय में नारे लगाते हुए पहुंचे ।एसडीएम के कार्यालय में मौजूद ना होने पर गुस्साए लोग एसडीम के कार्यालय के सामने जाकर बैठ गए विरोध […]