सोहना, संजय राघव
19 अगस्त को कस्बे की लोहिया धर्मशाला में लायंस क्लब सामाजिक संस्थानों द्वारा लगाए जाने वाले रक्तदान शिविर को लेकर एक बैठक का आयोजन स्मार्टवियू होटल में किया गया ।कैंप लगाने के लिए कोविड-19 के चलते तमाम एहतियात बरतने के लिए नियम निर्धारित किए गए ।वही अन्य सामाजिक संस्थानों से आग्रह किया गया कि करीब डेढ़ सौ यूनिट रक्त का लक्ष्य रखा है ।इस रक्तदान शिविर को कामयाब करें ।अबकी बार सिर्फ रक्तदान शिविर में लायंस क्लब के साथ पंचनद युवा इकाई सोहना,जरूरत की रसोई, मानव सेवा समिति व दिल टाऊन का भी सहयोग रहेगा।
इस मौके पर बताया गया कैंप के अंदर बिना थर्मल टेस्ट के किसी को भी प्रवेश नहीं होगा ।कैम्प के अंदर मात्र 6 बेड लगाए जाएंगे व हर बेड कि दूरी 6 से 7 फीट की होगी। वही हर ब्लड डोनर के बाद बेडशीट को चेंज किया जाएगा। वही बिना मास्क के किसी को भी कैम्प के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।इस मौके पर पर कैंप में करीब डेढ़ सौ यूनिट रक्त इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया.
इस मौके पर बिजेंद्र जैन, सुरेश मदान, नरेश खुराना, तरुण,जितेन्द्र राणा,राकेश संदुजा, नीरज बसल,दिल टाउन प्रधान गुल्लू ,लवली जुनेजा, राज सिंगला, आदर्श गुप्ता, अवतार सिंह, तिरलोक गुप्ता सुंदर चौहान, नितिन राघव आदि मौजूद थे