खेल

अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे धोनी, स्वतंत्रता दिवस पर लिया फैसला

Share now

नई दिल्ली, एजेंसी 

भारत की झोली में बतौर कप्तान दो क्रिकेट विश्व कप डालने वाले महेंद्र सिंह धोनी अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कहीं नजर नहीं आएगा. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. हालांकि आईपीएल में धोनी का जलवा बरकरार रहेगा. वह आईपीएल खेलते रहेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम में पोस्ट कर खुद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एमएस धोनी ने लिखा है, ‘आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद. आज शाम 7.29 बजे के बाद से मुझे रिटायर समझा जाए.’ अपने इस पोस्ट के साथ ही धोनी ने एक वीडियो भी शेयर किया है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *