नीरज सिसौदिया, जालंधर
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन एवं अकाली नेता बलजीत सिंह नीलामहल का आज सुबह निधन हो गया है। नीलामहल को सुबह करीब पांच बजे सीने में दर्द हुआ। उसके बाद परिवार वाले तुरंत उन्हें न्यू रूबी अस्पताल लेकर गए, जहां पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके भाई सुरजीत सिंह ने बताया कि भाई बिल्कुल स्वस्थ थे और उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी। आज सुबह सीने में दर्द होने पर अस्पताल लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनका कहना है कि कोरोना वायरस के आदेशों को ध्यान में रखते हुए उनका अंतिम संस्कार आज ही कर दिया जाएगा। बता दें कि नीलामहल लंबे समय से अकाली दल से जुड़े थे। अकाली-भाजपा सरकार दौरान उन्हें ट्रस्ट की चेयरमैनी दी गई थी। उनके भाई कमलजीत सिंह गांधी भी पार्षद रह चुके हैं और बीते साल उनका भी निधन हो गया था।