यूपी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद सहित कई कांग्रेसी नजरबंद, छावनी बना इलाका

Share now

एके सिंह, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है. माहौल खराब करने की आशंका के चलते ये सभी नेता नजरबंद किए गए हैं.
बता दें कि यूपी के आजमगढ़ में दलित प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद राजनीतिक दल दलित वोट बैंक साधने के उद्देश्य से राजनीतिक रोटियां सेकने लगे थे. मौके का लाभ उठाने के लिए कांग्रेस नेताओं की एक टीम तैयार की गई. इस टीम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, सांसद पीएल पूनिया ब्रजलाल खाबरी और आलोक प्रसाद सहित कई नेताओं को शामिल किया गया. ये लोग आज प्रधान के परिजनों से मिलकर उन्हें इंसाफ दिलाने का भरोसा देने जाने वाले थे. लेकिन उनके इस अरमान पर उस वक्त पानी फिर गया जब आजमगढ़ पुलिस ने उन्हें उसी जगह पर नजरबंद कर दिया जहां ये लोग ठहरे हुए थे. कांग्रेस नेताओं को इस तरह नजरबंद करने पर प्रियंका गांधी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने इस कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है. कहा कि इस तरह से सरकार लोगों को इंसाफ नहीं लेने देगी. वह सिर्फ गुंडों और बदमाशों को संरक्षण देने में जुटी है.

इसके बाद पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *