झारखण्ड

शिक्षा मंत्री का तूफानी दौरा, 15 करोड़ की लागत से 22 योजनाओं का किया शिलान्यास

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट में गुरुवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने तुफानी दौरा करते हुए कंजकिरो, काच्छो, गोनियांटो, पेंक व मुंगो-रंगामाटी पंचायत में लगभग 15 करोड़ की लागत से 22 योजनाओं का शिलान्यास किया। पेंक में हाई स्कूल भवन का निर्माण और अन्य 21 जगहों पर सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि सूबे के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पांच पंचायत में एक साथ 22 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का निर्देश है कि इलाके का विकास कार्यों में सौ के रफ्तार से काम किया जाए, उसी आदेश को आज यहां एक साथ 22 योजनाओं को अलग-अलग जगह पर मुर्तरूप दिया गया। कहा कि हर गली, हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ा जा रहा है। गांव और गली को जोड़ने के लिए पांच पंचायतों का सड़क बनाया जा रहा है। 12 सितंबर को ऊपरघाट के दूसरे पंचायतों में को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए और 22 नये सड़कों का शिलान्यास किया जाएगा। ठेकेदारों को सड़क निर्माण कार्य पर पूरी तरह से गुणवत्तापूर्ण काम करने और निर्माण कार्य पर शिकायत मिलने पर उस पर कार्रवाई करने की बात कहीं। इस मौके पर शिक्षा मंत्री के अनुज बासुदेव महतो, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष लोकेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधि जयलाल महतो, उपाध्यक्ष गंगाराम महतो, किंग कोबरा के सुप्रीमो श्याम सुंदर महतो, भाकपा डुमरी विस प्रभारी नुनूचंद महतो, सोनाराम मांझी, मुखिया गणेश सोरेन, सुखमति देवी, सुनील कुमार महतो, युवा मोरचा के तापेश्वर महतो, देवनारायण महतो, प्यारेेेेलाल महतो, सुंदर महतो, बिट्टू साव, इरफान अंसारी, गजाधर महतो, भुवनेश्वर राम तुरी, पूर्व मुखिया झरीलाल महतो, सरयू पांडेय, रामचंद्र सोरेन, बिशुन मांझी, कुलदीप महतो, गुरूप्रसाद पटेल, उप मुखिया सुरेंद्र कुमार महतो, खिरोधर महतो, भीम महतो सहित सैकड़ों लोग शामिल थें।
ऊपरघाट में पिछड़ा आवासीय विद्यालय बनेगा
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ऊपरघाट के ग्रामीणों को आज जिउतिया पर्व का तोहफा दिया। उन्होंने कंजकिरो पंचायत के टैहरवासीरी में पिछड़ा आवासीय स्कूल बनाने की घोषणा किए। कहा कि दस दिन के पांच एकड़ गैरमजरूवा जमीन का कागजात ग्रामीण सह समाजसेवी प्यारेलाल महतो को उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी दी गयी। यहां स्कूल बनाने से ऊपरघाट के बच्चों की पढ़ाई की सारी सुविधाएं मिलेंगी। बेहतर शिक्षा दी जाएगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *