सोहना, संजय राघव
सोहना में इस समय बदमाशों का खुलकर आतंक है ताजा मामला गांव सिलानी के समीप देखने को मिला जहां पर एक टैक्सी चालक को बदमाशों ने घायल कर उसकी कार को लेकर फरार हो गए। बदमाश उत्तर प्रदेश से सोहना के लिए कार को बुकिंग पर लेकर आए थे । गांव सिलानी के समीप उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया ।चालक ने बताया कि बदमाशों ने उसके सिर पर पिस्तौल की बट से वार किया व घायल अवस्था में उसे गांव घंघोला छोड़कर कार लेकर फरार हो गए ।चालक को सोहना के नागरिक अस्पताल नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया व उसके बयान पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गांव सलेमापुर निवासी रोहित ने बताया कि वह गांव जरतौली निवासी मुकेश कुमार की गाड़ी पर बतौर चालक के तौर पर काम करता है। वह अपनी स्विफ्ट डिजायर लेकर जट्टारी के अड्डे पर खड़ा हुआ था। जहां पर दो युवक उसके पास आए उन्होंने सोहना तक जाने के लिए गाड़ी को बुक किया। चालक ने बताया कि वह दोनों युवकों को सोहना लेकर आ रहा था। जब वह गांव सिलानी के समीप पहुंचा तो बदमाशों ने वहां पर स्थित एक शराब के ठेके से शराब में बीयर खरीदी खरीदी व पास में ही कार लगाकर शराब पीने लगे ।इसी दौरान चालक के पीछे बैठे युवक ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाल कर उसके बाद से उसके सिर पर वार किया ।जिससे वह बेहोश हो गया बदमाशों ने उसे ले जाकर गांव घंघोला में खेतों में जाकर डाल दिया ।होश आने पर पर चालक ने समीप खेतों पर चल रहे ट्रैक्टर पर चल रहे ट्रैक्टर चालक से सहायता मांगी। ट्रैक्टर चालक ने उसके परिजनों को खबर दी। चालक ने बताया कि दोनों ही आरोपी दूसरे को आकाश से मोहित के नाम से पुकार रहे थे बदमाश चालक के मोबाइल को भी लेकर फरार हो गए. थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच सुरु कर दिया गया है आसपास लगें फुटेज भी खंगाले जा रहे है.
Facebook Comments