यूपी

कृषि कानूनों के विरोध में सपा ने किया प्रदर्शन, गिरफ्तारी पर जताया विरोध

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश आह्नवान पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अगम मौर्य के नेतृत्व में महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी के साथ समाजवादी पार्टी के सैकड़ों वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता चौकी चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा पर कृषि अधिनियम के तीनों कानून तत्काल प्रभाव से खत्म करने की मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरने पर बैठे, जहां धरना खत्म कराने के लिए और ज्ञापन लेने के लिए बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट धरना स्थल पर पहुंच गए. इस पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अगम मौर्य ने कहा कि हमारे कुछ साथियों को सुबह. पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया है जब तक उन्हें रिहा नहीं किया जाएगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. सिटी मजिस्ट्रेट ने यह बात मान ली जब ग्रिफ्तार सभी साथी धरना स्थल पर रिहा होकर आ गए तब जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया यह ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को भेज दिया जाएगा तब जाकर समाजवादी पार्टी ने अपना धरना समाप्त किया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री अगम मौर्य जी ने कहा कि अगर कृषि अधिनियम के तीनों कानून को वापस नही लिया जाता तो समाजवादी पार्टी सड़क से संसद तक हमेशा की तरह किसानों के हित आवाज़ बुलंद करती रहेगी और आंदोलन को और गति दी जाएगी।
इसी क्रम में महानगर अध्यक्ष श्री शमीम खान सुल्तानी जी ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है किसानों पर अत्याचार जारी है, पराली जलाने को लेकर काफी किसानों पर मुकदमे लिखे गए हैं हम समाजवादियों की मांग है, सरकार किसानों के हित को देखते हुए पराली जलाने को लेकर जो मुकदमे किसानों पर हुए है उन्हें सरकार को तत्काल वापस करना चाहिये।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अताउर रहमान पूर्व विधायक महिपाल सिंह, पूर्व विधायक सुल्तान बेग,पूर्व विधायक शहजिल इस्लाम, पार्टी के महासचिव सत्येंद्र यादव शुभलेश यादव ,कदीर अहमद ,पुरषोत्तम गंगवार,रविंदर यादव, मयंक शुक्ला गौरव सक्सेना,रहीस मियां अव्वासी,शमीम अहमद,सूरज यादव,राजेश अग्रवाल आदेश यडकव पार्षद,बृजेश श्रीवास्तव, शेर सिंह गंगवार,क़मर एजाज शानू,दीपक शर्मा,दिनेश यादव, असलम खान,कमल साहू,अशफाक गाज़ी,भारती चौहान,क्षितिज यादव,समयुन खान,अरविंद यादव,हरीश सागर लाखा,गजेंद्र कुर्मी,विजेंद्र सिंह,विशाल सागर,सुरेश गंगवार,रामौतार यादव,विशाल गौतम,रविन्द्र प्रताप श्रीवास्तव,आरिफ कुरैशी, दीप्ति पांडेय,मेराज अंसारी,गोविन्द सैनी,सीमा श्रीवास्तव,वैभव गंगवार,हेमंत राणा,सकूर सलमानी, करण सिंह सागर,मुकेश यादव,गोकरण यादव,सर्वेश सैनी,विक्रांत सिंह पाल,जितेश कुर्मी,विशाल कश्यप,सुनील श्रीवास्तव,अकील गुड्डू,गिरीश कश्यप,इशर्फील राशमी, फ़ैज़ मोहमद,मोहित भारद्वाज,सूरज वर्मा,प्रशांत यादव,आशु सक्सेना,डॉ चाँद मियाँ ,केपी राठौर,शिव कुमार प्रजापति,संतोष दिवाकर,सचिन शर्मा,योगी राठौर आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *