यूपी

ग्राहकों को नहीं देना होगा प्रीपेड पार्किंग का शुल्क, व्यापारी देंगे ठेकेदार को, मेयर से वार्ता में बनी सहमति

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

सिविल लाइंस व्यापारियों की और महापौर उमेश गौतम जी वार्ता हुई यह तय हुआ अभी पार्किंग निशुल्क कर दी जाएगी. जिसका पेमेंट वहां के व्यापारी स्वयं इकट्ठा करके अपने पास से ठेकेदार को दिया करेंगे और आपस में सामंजस्य बनाकर ठेकेदार के आदमी कोई भी व्यापारी से बदतमीजी नहीं करेंगे वह गाड़ियों को व्यवस्थित करके लगवाने का कार्य करेंगे, व्यापारी उनका सहयोग करेंगे और बाजारों में ग्राहक आसानी से उनके पास पहुंच सके ऐसा मिलकर कार्य करेंगे. उस क्षेत्र का सुंदरीकरण भी किया जाएगा. यदि व्यापारियों को कोई समस्या आती है उसकी हर संभव मदद की जाएगी किसी भी प्रकार के पार्किंग क्षेत्र में चाट_ फल इत्यादि के ठेले नहीं खड़े होने दिए जाएंगे पार्किंग में केवल ग्राहकों की और दुकानदारों की गाड़ियां ही पार्क की जाएंगी, व्यापारियों के इस प्रस्ताव पर महापौर ने ठेकेदार को बुलाकर बातचीत कराई और इस अच्छे प्रस्ताव की सभी ने प्रशंसा करें. व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा व शोभित सक्सेना दोनों का व्यापारियों ने व महापौर ने धन्यवाद किया. यह शहर हमारा है हम इसे कैसे स्मार्ट और अच्छा बनाएं अपने व्यापार को कैसे आगे बढ़ाए और हम लोगों को सोचना चाहिए जब हमारा शहर स्मार्ट होगा तो हमारा व्यापार भी खुद चमकेगा, महापौर से मुलाकात करने वालों में श्याम कपूर गिरीश मक्कड़ मनजीत सिंह बिट्टू, आलोक अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *