यूपी

हर साल शहर के 240 स्थानों पर जलते थे अलाव, इस बार निगम ने मुंह फेरा, मम्मा बने सभासदों की आवाज, नगरायुक्त से कही ये बात…

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
नगर निगम में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है. न शहर का विकास सही तरीके से हो पा रहा है और न ही गरीबों को ठंड से बचाने के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. नगर निगम की बेरुखी का खामियाजा बेबस जनता को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में भाजपा पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना मम्मा कातिब ने न सिर्फ आम जनता की बल्कि अन्य सभासदों की भी आवाज उठाई है. मम्मा ने इस संबंध में नगर आयुक्त अभिषेक आनंद को एक पत्र लिखकर इस दिशा में अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है.
नगर आयुक्त को लिखे गए पत्र में मम्मा ने कहा है कि हर साल शहर के लगभग ढाई सौ स्थानों में अलाव जलाने की व्यवस्था नगर निगम की ओर से की जाती थी. साथ ही प्रत्येक पार्षद को पांच कुंटल लकड़ी भी उपलब्ध कराई जाती थी ताकि वह अपने वार्ड की गरीब बेबस जनता और अन्य लोगों को रात में ठंड से बचाव के इंतजाम कर सकें. लेकिन इस बार न तो अलाव जलाने की व्यवस्था की गई और न ही पार्षदों को लकड़ी दी गई. इससे गरीब जनता के साथ ही रात में सड़क पर पहरेदारी करने वाले चौकीदारों और जनता की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निगम की अनदेखी के चलते पुलिस पिकेट तथा धार्मिक स्थलों पर भी लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, ठंड का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में तत्काल पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जाए. मम्मा ने पत्र की प्रति लिपि मेयर डा. उमेश गौतम को भी दी है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *