यूपी

इस गणतंत्र दिवस पर भाजपा पार्षद सतीश कातिब मम्मा ने रचा इतिहास, पढ़ें क्या है पूरा मामला?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
भारतीय जनता पार्टी के पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना उर्फ मम्मा कातिब के खाते में एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है. मम्मा दंपति के नाम वैसे तो पहले से भी कई उपलब्धियां दर्ज हैं लेकिन यह उपलब्धि उन सभी से बढ़कर इसलिए है क्योंकि यह राष्ट्र गौरव तिरंगे की शान से जुड़ी हुई है. जी हां, मम्मा ने अबकी बार इतिहास रचते हुए अपने वार्ड में तिरंगा फहराने के लिए 102 फुट ऊंचा पोल खड़ा किया है. पार्षद के स्तर पर इतना ऊंचा पोल स्थापित करने वाले सतीश चंद्र सक्सेना मम्मा कातिब शहर के पहले पार्षद बन गए हैं. वहीं यह पोल शहर का तीसरा सबसे ऊंचा पोल हो गया है जिस पर तिरंगा लहराएगा.
मम्मा बताते हैं, ‘अब तक सिर्फ गांधी उद्यान और इज्जतनगर स्टेशन पर ही इतना ऊंचे पोल पर तिरंगा लहराता है. अब हमारे वार्ड में भी लहराएगा. इसका शुभारंभ वैसे तो गणतंत्र दिवस पर ही करने की तैयारी थी लेकिन केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार के दिल्ली में होने के कारण इसके उद्घाटन समारोह को स्थगित कर दिया गया है. अब 31 जनवरी को इस पर तिरंगा फहराकर शुभारंभ करने की तैयारी की जा रही है.’


इस पोल को लगाने की तैयारी लगभग एक साल से चल रही थी लेकिन विभिन्न कारणों से मामला लटका हुआ था. मम्मा बताते हैं, ‘ पिछले कई दशकों से मेरे मन में यह विचार आ रहा था कि अपने वार्ड में भी सबसे ऊंचा पोल स्थापित कराया जाए जिस पर शान से तिरंगा लहरा सके. इसके बाद काफी प्रयास किए. लगभग एक साल से इस दिशा में कार्य सिरे चढ़ने लगा था और 25 जनवरी 2021 का दिन हमारे वार्ड के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया.’
शहीद पंकज अरोरा पार्क ए ब्लॉक राजेंद्र नगर में 102 फुट ऊंचाई का यह पोल बरेली विकास प्राधिकरण से स्वीकृत कराकर लगवाया गया है. शहीद पंकज अरोरा के पिताजी श्यामसुंदर अरोरा, वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन आनंद, कॉलोनी के अध्यक्ष अजय, विकास प्राधिकरण अनिल, रस्तोगी और सभी कॉलोनीवासियों एवं
बरेली विकास प्राधिकरण के सहयोग से यह कार्य संभव हो पाया है. मम्मा ने कहा कि उनके वार्ड संख्या 23 इंदिरा नगर राजेंद्र नगर के लिए यह गौरव की बात है. शहीद परिवार को सम्मान की दृष्टि से यह उत्तम कार्य है तथा शहीद पंकज अरोरा के लिए श्रद्धांजलि है. इसमें माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संतोष गंगवार एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं गुलशन आनंद का भी उन्हें काफी सहयोग प्राप्त हुआ. मम्मा ने सहयोग के लिए सबका धन्यवाद अदा किया है. साथ ही उम्मीद जताई है कि इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार द्वारा 30 जनवरी अथवा 31 जनवरी को किया जाएगा. इस संबंध में बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह और उनकी पूरी टीम का भी मम्मा ने धन्यवाद अदा किया है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *