नीरज सिसौदिया, बरेली
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए ₹500000 की समर्पण निधि के चेक दिए हैं| यह समर्पण निधि उनके ऑफिस के कर्मचारियों एवं पारिवारिक सदस्यों की ओर से दी गई है| वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव अग्रवाल ने गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री रमाशंकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक विक्रांत जी और आनंद जी की मौजूदगी में चेक के रूप में भेंट की| इस दौरान उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर का निर्माण एक भव्य उत्सव है और इस उत्सव में सभी को अपना सहयोग देना चाहिए| उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रख दी गई है कोर्ट के फैसले के बाद मंदिर का निर्माण होना समस्त हिंदू धर्म के लोगों के लिए गौरव का विषय है| सभी लोग समर्पण निधि दान करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें|
