बोकारो थर्मल। कुमार अभिनंदन
बेरमो अनुमंडल के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित पलामु पंचायत के कोडाडीह-बांधटोला में एक मनरेगा से निर्मित कुआं से 40 वर्षीय युवक की लाश पुलिस से ने बरामद किया है। इस संबंध में बताया जाता है कि स्व. मोहन महतो का 40 वर्षीय मंझला बेटा लोकनाथ उर्फ बबली महतो बुधवार शाम से ही लापता था। उसके घरवालें रातभर गांव और रिश्तेदारों के यहां फोनकर ढूंढ रहें थे। गुरूवार की सुबह घर से लगभग 50 फीट की दूरी पर स्थित मनरेगा से बनी कुआं में तैरता हुआ शव मिला। कुंआ में शव मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गयी। कुंआ में शव मिलने की सूचना पर पेंक-नारायणपुर थाना के सअनि सुनील कुमार सिंह, केडी राय सहित दल-बल के साथ पहुंचे और कुंअे से शव को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्डम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
बताया जाता है कि लोकनाथ उर्फ बबली महतो पीएम आवास का निर्माण करवाया था। शाम में मिस्त्री और मजदूरों के साथ बगल के टोला में जाकर अत्यधिक मात्रा में शराब पिया था। रात होने के कारण घर आने के दौरान वह कुंआ में गिर गया। रात भर उसकी पत्नि सुनीता देवी और बच्चे गांव में ढूंढ रहें, लेकिन किसी से उसका पता नहीं चला। सुबह जब महिलाऐं पानी भरने के लिए कुआं में गयी, तब इसकी जानकारी हुई। मृतक के दो बेटा एक 12 साल का पवन कुमार और दूसरा 10 साल सचिन कुमार है। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इधर, थाना प्रभारी सुधांशू श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कुंआ से एक युवक की शव बरामद की गयी है। पोस्टमार्डम के बाद ही सही तथ्य की जानकारी मिल पाऐगी।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
नावाडीह, रामचंद्र कुमार अंजाना स्थानीय प्रखंड भाजपा कार्यालय में गोविंद महतो की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में भाजपा के दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बीससूत्री अध्यक्ष रणविजय सिंह ने कहा कि जेटली जी के निधन से न केवल भाजपा को बल्कि पूरे देश को अपूर्णीय क्षति हुई […]
बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना नावाडीह प्रखंड के उपरघाट स्थित लहिया की रहने वाली एक 46 वर्षीय महिला विनोद महतो की पत्नी मंगरी देवी की सांप काटने से मौत हो गइ। महिला को सांप काटने के बाद उसे बोकारो के बीजीएच ले जाने क्रम में रास्ते मे मौत हो गई। मृतिका के पति विनोद महतो […]
बोकारो थर्मल। रामंचद्र अंजाना एक ऐसा गांव जहां पुलिस को पहुंचने के थर-थर कांपती थी। जब भी वहां पुलिस पहुंचती थी, तो साथ पुरी बेरमो अनुमंडल की पुलिस साथ में होती थी। यहां पर नक्सलियों के बीज उगाए जाते थे। हम बात कर रहें है उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के आदिवासी गांव […]