यूपी

सेठ दामोदर स्वरूप का बरेली में जन्म होना हमारे लिए गौरव की बात : चारू मेहरोत्रा

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
राजीव गांधी स्टडी सर्किल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बरेली के गौरव प्रसिद्ध क्रांतिकारी एवं देशभक्त तथा बांस बरेली के सरदार कहे जाने वाले श्री दामोदर स्वरूप सेठ के जन्मदिवस 11 फरवरी पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया इस अवसर पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल की जोनल कोऑर्डिनेटर डॉक्टर चारू मेहरोत्रा ने कार्यक्रम का आरंभ करते हुए कहा कि हम सभी बरेली वासियों के लिए यह गर्व की बात है कि दामोदर स्वरूप जैसे क्रांतिकारी व्यक्तित्व का जन्म बरेली के बिहारीपुर मोहल्ले में हुआ यह नेहरू के समकालीन वर्ष कद के नेता थे जिन्हें भारत के संविधान सभा का सदस्य बनाया गया वह काकोरी षड्यंत्र कांड एवं असहयोग आंदोलन जैसी ऐतिहासिक घटना में उनका जिक्र है ऐसे क्रांतिकारी सपूत विरला ही होते हैं डॉ चारू ने कहा कि उनके जन्मदिवस पर युवाओं को यह संदेश देना चाहूंगी कि वह भी दामोदर सेठ की तरह देश की उन्नति वा विकास के लिए ईमानदारी से प्रयासरत हो प्रांतीय कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर अलाउद्दीन खान ने कहा की क्रांतिकारी दामोदर स्वरूप सेठ फॉरवर्ड ब्लॉक के सचिव थे. बनारस षड्यंत्र में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही असहयोग आंदोलन में सक्रियता के चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा. भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में उनका नाम आता है परंतु खेद है कि बरेली के तमाम लोग उनके नाम को उनके कार्य को नहीं जानते. वह मुखर वक्ता थे यही कारण है कि संविधान सभा में रहते हुए उन्होंने कई बार मुद्दे उठाए और उनके विचार स्वीकार भी किए गए. उन्होंने सुभाष चंद्र बोस के साथ भी काम किया सेठ जी बरेली की पहचान है डॉक्टर खान ने कहा कि युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए इस अवसर पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल की पदाधिकारी डॉ अलका मेहरोत्रा व गीता देवल ने कहा कि हमें दामोदर सेठ के जीवन से यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि देश को आजाद कराने में इन देशभक्तों ने अपना पूरा जीवन लगा दिया अतः हमें इनका वह देश की आजादी का सम्मान करना चाहिए इस अवसर पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल के सदस्यों ने दामोदर स्वरूप सेठ पार्क पर सेठ जी की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प समर्पित किए तथा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नगर नगर निगम से इस पार्क के रखरखाव व नवीन मूर्ति लगाने के लिए लिखित में अपील करेंगे इस अवसर पर अलका मेहरोत्रा, गीता देवल ,मीना देवल ,अनुष्का, खुशी ,लालाराम, रसिया आदि सदस्यों का सहयोग रहा तथा मुख्य वक्ता डॉक्टर अलाउद्दीन खान व तार कार्यक्रम का संचालन जोनल कोऑर्डिनेटर डॉक्टर चारु मेहरोत्रा ने किया.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *