यूपी

जीजीआईसी में साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित, कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के द्वारा गूगल मीट के माध्यम से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अनुज अग्रवाल (चेयरमैन सेंटर फॉर रिसर्च ऑन साइबर क्राइम एंड साइबर लॉ नई दिल्ली) जोकि गूगल रेंट नंबर वन साइबर एक्सपर्ट है ने आज की इस गूगल मीट में उपस्थित छात्राओं तथा शिक्षिकाओं को साइबर क्राइम की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहां की आज के दौर में साइबर क्राइम के प्रति हर किसी को जागरूक रहना बहुत जरूरी है इसी से संबंधित जागरूकता हेतु बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी छात्राओं को दी, उन्होंने बताया कि गूगल का प्रयोग करना या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों का प्रयोग करना आज के जमाने में बहुत ही जरूरी है लेकिन साथ-साथ सभी को यह जागरूक रहना होगा कि इन इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों का दुरुपयोग ना हो और आज तक लगभग 13 करोड़ साइबर अपराध हो चुके हैं.

इसमें लोग जानकारी के अभाव में फंसते चले जाते हैं ,इसके लिए जरूरी है कि सभी को साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी होनी चाहिए और एक जिम्मेदार नागरिक की तरह अपने सोशल मीडिया अकाउंट को ऑपरेट करना आना चाहिए ,अनुज अग्रवाल जी ने बताया कि हम सबको अपनी अंतरंग जानकारी कभी भी किसी भी माध्यम पर चाहे वह व्हाट्सएप , फेसबुक हो उस पर शेयर नहीं करनी चाहिए और किसी भी प्रकार के नौकरी के झांसे या बैंक फ्रॉड जो चल रहे हैं या फाइनेंसियल लालच में नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि इस तरह के लिंक कभी-कभी बहुत ही हानिकारक साबित होते हैं इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों को प्रयोग करने के लिए हमें बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल की भी जानकारी दी कि यदि कोई बच्चा किसी तरह से परेशान होता है तो वह cybercrime.gov.in पर भी कंप्लेन कर सकता है l अमित कुमार सिंह तोमर उत्तर प्रदेश स्टेट कोऑर्डिनेटर सेंटर फॉर रिसर्च ऑन साइबर क्राइम एंड साइबर लॉ तथा आफताब आलम सब इंस्पेक्टर प्रभारी सीसीटीएनएस जनपद बरेली द्वारा भी छात्रों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गई l आज की इस कार्यशाला का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया कि आजकल छोटे से छोटे बच्चे भी मोबाइल का प्रयोग करते हैं और अनजाने ही ऐसी साइट को खोल लेते हैं जो उनके लिए बहुत ही हानिकारक साबित होती है आज की वर्कशॉप से बच्चों ने यह सीखा कि साइबर क्राइम से किस प्रकार बच सकते हैं lआज की इस कार्यशाला में शिक्षिका तथा अन्य छात्राएं उपस्थित रहे l

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *