यूपी

कोरोना काल में ये बने जरूरतमंदों के तारनहार, ऑक्सीजन सिलेंडरों से लेकर भोजन तक सबका किया इंतजाम, पढ़ें कौन है वो शख्स…

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

इस कोरोनावायरस की दूसरी लहर मैं जहां पूरे भारत में हाहाकार मचा दिया उसी लहर की शुरुआत में 27 कोविड-19 मरीजों को अधिकतर रात के समय 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक अपने साथ लेकर बरेली के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में श्री राम मूर्ति,गंगाशील ,खुश्लोक ,रेलवे, राज़श्री,अस्पतालों में भर्ती करवाया l ऐसे 15 मरीज जो होम आइसोलेशन में थे उनको ऑक्सीजन सिलेंडर घर पर मुहैया करवाया l 27 जरूरतमंद मरीजों को जिनको ब्लड की आवश्यकता थी वह भी अधिकतर रात के समय उनको आई एम ए के सहयोग से ब्लड मुहैया करवाया l 12 ऐसे मरीज थे जो अपने घर में बीमार थे जिनको डॉक्टरी डॉक्टरी सहायता की जरूरत थी उनके घर में डॉक्टर को अपने साथ ले जाकर उनका इलाज करवाया l 150 के लगभग व्यक्तियों को रेलवे हॉस्पिटल इज्जत नगर मैं ले जाकर उनका RTPCR टेस्ट करवाने में मदद की 250 से अधिक व्यक्तियों को रेलवे अस्पताल में वैक्सीनेशन करवाया और लगभग 500 से अधिक व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन करवाकर स्लॉट बुक करने में मदद की l

हॉस्पिटल और घर में आइसोलेटेड मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग करके डॉक्टर से परामर्श लेकर उनको दवाइयां दिलवाने में सहायता की l श्मशान में कोविड-19 डेड बॉडी के अंतिम संस्कार और मृत्यु उपरांत उनके डेथ सर्टिफिकेट निकलवाने में मदद की l कोरोना की पहली लहर में भी अपने पिताजी के देहांत के 1 महीने पश्चात अन्नपूर्णा रसोई के नाम से 54 दिन तक रोज 500 आदमियों का खाना पूरे पूरे बरेली शहर में घर-घर पहुंचाया l पंकज दत्त भट्ट पी आर के एस के मंडल मंत्री और प्रयास रेवो के महामंत्री हैं l

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *