बोकारो थर्मल। कुमार अभिनंदन
बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र नयाबस्ती में छापामारी कर 3 क्विटल अवैध कोयला सहित तीन बाइक जब्त किया है। हालांकि धंधेबाज पुलिस को देख बाइक छोड़कर भाग गए। इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नयाबस्ती से बाइक से कोयले की तस्करी की सूचना एक दो दिनों से मिल रहीं थी। सूचना के आलोक में मंगलवार को एक टीम बनाकर छापामारी की गयी। जिसमें 3 बाइक और 3 क्विटल अवैध कोयला जब्त किया गया है। जब्त बाइक और कोयला के आधार पर बोकारो थर्मल थाना में कांड संख्या 29/20121 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और धंधे में संलिप्त फरार तस्करों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही। अवैध कोयला सीसीएल के गोविंदपुर परियोजना से चुराई गयी थी। इस अभियान में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, एसआई मनोहर मंडल, बिनोद कुमार मुंडा, अनुप नारायण सिंह सहित पुलिस बल के जवान भी शामिल थे। इससे पहले भी बोकारो थर्मल पुलिस ने 44 बाइक, 50 साइकिल सहित 56 टन अवैध कोयला भी जब्त किए थे।

नयाबस्ती: 3 बाइक सहित 3 क्विटल अवैध कोयला जब्त




