झारखण्ड

बोकारो थर्मल-विष्णुगढ़ मुख्य पथ पर हाइवा के चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा गंभीर

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
बोकारो थर्मल-बिष्णुगढ़ मुख्य पथ स्थित नरकी मोड के समीप सोमवार की रात लगभग दो बजे छाई ट्रांस्पोटिंग में लगी एक हाइवा डंफर की चपेट में आने से कोयला ले जार रहें एक मजदूर की मौत हो गयी। जबकि एक मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया है। इस संबंध में बताया जाता है कि गोमिया स्थित हजारी पंचायत के खुदगडा नयी बस्ती निवासी 46 वर्षीय गिरधारी प्रजापति व 50 वर्षीय इंद्र यादव साइकिल से पौडा कोयला बेचने के लिए बगोदर ले जा रहें थे। इसी दौरान सोमवार की रात लगभग दो बजे नरकी समीप तेज रफतार से बोकारो थर्मल स्थित नुरीनगर के डीवीसी ऐश पौंड से छाई लेकर जा रही एक हाइवा डंफर ने कुचलकर फरारा हो गया। इस हादसे में 46 वर्षीय गिरधारी प्रजापति की मौत घटनास्थल पर ही हो गया और इंद्र यादव बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के मृतक व घायल के परिजन नरकी स्थित घटनास्थल पहुंचे और मुआवजा की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ शव को लेकर सड़क जाम कर दिया। जाम से लगभग 1 बजे तक डीवीसी का छाई ट्रांस्पोर्टिंग सहित यातायात बंद रही। इधर, सुचना मिलने के बाद संबंधित थाना की पुलिस पहुंची और मामले पर मुआवजा दिलाने की आश्वासन पर शव को पोस्टमार्डम के लिए हजारीबाग भेज दिया है। दूसरी ओर मृतक के परिवार रो -रो कर बुरा हाल हो गया है।

भाजपा के वरीय नेता देवनारायण प्रजापति,हजारी पंचायत के मुखिया चन्द्र दीप पासवान, नारायण प्रजापति योगेन्द्र प्रसाद आदि भी पहुंचे तथा सीओ से सरकारी प्रावधान के मुताबिक मिलने वाले मुआवजे की राशि दिलाने की मांग करने लगे व हाइवा संचालक को चिन्हित कर मालिक को तलब किया गया. तब ट्रांसपोर्ट के द्वारा तत्काल 50 हजार रूपये नगद व श्राद्ध कार्य के लिए आर्थिक सहयोग करने की बात कही तथा इस्योरेश से मिलने वाले राशि को दिलाने की बात कही तब जाम को हटा दिया गया जाम लगभग दो घंटो तक रहा.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *