झारखण्ड

तेजस्विनी क्लब ने कराई प्रतियोगिता

Share now

कुमार अभिनंदन, बोकारो थर्मल

महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड महिला विकास समिति तेजस्विनी क्लब पैनबाद टोला,रजक टोला,नावाडीह कला, धामनी के द्वारा किशोरिया में युक्तियों के साथ शिक्षा और साक्षरता पर निबंध प्रतियोगिता किया गया। जिसमे प्रथम स्थान योगिता बाला द्वितीय स्थान रूबी खातून तीसरा स्थान रोशन यारा ने किया सम्मानित भी किया गया शिक्षा और साक्षरता का महत्व के बारे में बताया गया कलस्टर कोऑर्डिनेटर रामचंद्र कुमार उन्होंने किशोरी युक्तियां उपस्थित में कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही है।

महत्वपूर्ण तेजस्विनी परियोजना से एनआईए द्वारा आठवीं दसवीं किशोरी एवं युवतियों की शिक्षा पूर्ण करानी है इससे शिक्षा एवं साक्षरता से लोग जब आठवीं दसवीं पास हो जाएं तो रोजगार से जुड़ जाएगी जब वैसे किशोरियों में युक्तियों से अपनी पढ़ाई पूरी कर लेगी तब उनमें आत्मविश्वास की भावना जागृत होगी और अशिक्षा हमारे समाज के लिए अभिशाप है समाज के हर लोग शिक्षित हो जाएंगे तो देश का विकास बहुत तेजी से होगा सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी किशोरियों निरक्षर ना रहे सभी साक्षर हो जाएं इस तरह के लोगों में जागरुकता आएगी और ठगी का शिकार होने से बचेंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *