यूपी

जीजा का ले उड़े 1000000 का सोना, आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

Share now

बरेली: जीजा के साथ मिलकर सोने की कारीगरी करते थे आरोपी , जीजा के साथ में सोने के कारोबारी कारोबारी करने वाले दो सौतेले साले 1000000 रुपए का सोना लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर एसपी क्राइम ने कोतवाली को मामले की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इस मामले में 2 दिन तक कोई कार्यवाही ना होने पर पीड़ित ने आज फिर पुलिस ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। बिहारीपुर के ख्वाजा कुतुब का रहने वाले मनीष रस्तोगी पुत्र राम आसरे रस्तोगी सोने के आभूषण बनाने के कारीगर हैं। उन्होंने बताया कि शाही के रहने वाले अमित रस्तोगी और शिवम रस्तोगी पुत्रगण नंद रस्तोगी उर्फ भूरे मनीष के सौतेले साले हैं। दोनों के माता पिता के कहने पर मनीष ने दोनों को अपने घर में किराए पर रख लिया था। दोनों ही उसके साथ सोने की कारीगरी करते थे। आरोप है कि बीती रात 13 मार्च 2021 को मनीष ने दोनों कारीगर को 251 ग्राम सोना आभूषण बनाने के लिए दिया था। मनीष ने 18 मार्च 2021को दोनों कारीगरों से में काम पूरा होने की बात कही। जिसके अगले दिन मनीष ने दोनों कारीगरों को फोन किया लेकिन दोनों कारीगरों ने फोन नहीं उठाया।तब मनीष उनके घर पहुंचे ।जहां उन्होंने कहा कि कुछ गलती हो गई है। होली बाद उसका हिसाब कर देंगे। जिसके बाद से ही वे अब तक मनीष को टाल रहे हैं ।इसके बाद मनीष ने एसपी क्राइम से पूरे मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *