झारखण्ड

डीवीसी बोकारो थर्मल के प्रोजेक्ट हेड का कोरोना से मौत, दहशत

Share now

बोकारो थर्मल(बेरमा),  कुमार अभिनंदन
दामोदर घाटी निगम बोकारो थर्मल के प्रोजेक्ट हेड सह मुख्य अभियंता सुप्रियो गुप्ता का रविवार अहले सुबह इलाज के दौरान निधन हो गया है। वें 8 अप्रैल से दुर्गापुर स्थित मिशन अस्पताल में इलाजरत थे। इस संबंध में डीवीसी बोकारो थर्मल बी प्लांट के मुख्य अंभियंता अभिमन्यु प्रसाद सिंह और स्थानीय प्रभारी पीआरओ इस्माइल मियां ने बताया कि वें पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहें थे और उनका इलाज चल रहा था। चार दिन पहले 8 अप्रैल को उनके पीए सावन महाराजन का भी निधन हो गया था। बताया जाता है कि जिस समय उनके पीए कोरोना से संक्रमित हुए थे। उनके साथ परियोजना प्रधान भी संक्रमण हुए थे और उनका इलाज चल रहा था। मुख्य अभियंता ने बताया कि परियोजना प्रधान की निधन की खबर सुनकर वे भी दुखी हैं। 2 अप्रैल को सीसीएल गोविंदपुर के कार्यायल अधीक्षक अवधेश नारायण प्रसाद की कोरोना से इलाज के दौरान रिम्स रांची में हो गयी थी। दस दिन के अंदर कोरोना से तीन मौतें के बाद बोकारो थर्मल के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित आमलोग भयभीत हैं। इस संबंध में बोकारो के सिविल सर्जन अशोक कुमार पाठक से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि अभी बोकारो थर्मल की घटना की सूचना नही मिली है। वहीं उन्होंने कहा कि शनिवार को बोकारो जिला में दो कोरोना संक्रमित मरीजों का निधन हुआ है। वे जिले के बालीडीह निवासी 66 वर्षीय वृद्ध एवं सियालजोरी के 46 वर्षीय युवक हैं। इसके साथ ही जिले में 67 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले है। इस संबंध में सिविल सर्जन श्री पाठक ने बताया कि शनिवार तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 398 पहुॅच गयी है। इधर, इस संबंध में भाकपा बोकारो थर्मल के अंचल सचिव ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि कोरोना के दूसरे लहर में जिस गति से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ रही है उस लिहाज से जिला प्रशासन सक्रिय नही है। उन्होंने बेरमो के एसडीओ अनंत कुमार से बात कर बोकारो थर्मल क्षेत्र के अधिकारी से लेकर कर्मचारी के आवासीय कॉलोनी, बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में सेनेटाइज कराने की मांग की है, तथा कोरोना संक्रमण से जो भी बचाव के उपाय किये जा सकते हैं उसे मुक्कमल तरीके से लागू किया जाय। उन्होंने बताया आज रविवार की सुबह उनका निधन हो गया है। बोकारो थर्मल के आधा दर्जन इंजीनियर, कर्मचारी और शिक्षक भी कोरोना पाॅजिटिव हैं। अलग-अलग जगह सभी का इलाज किया जा रहा है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *