नीरज सिसौदिया, बरेली
वार्ड नंबर 23 के पार्षद व सदस्य बरेली विकास प्राधिकरण सतीश चंद्र सक्सेना कातिब मम्मा के नेतृत्व में छत्रपति शिवाजी चौक राजेंद्र नगर में कोरोना जांच शिविर लगाया गया. जिसमें 207 लोगों की एंटीजन और 52 लोगों की आरटीपासीआर से कोरोना जांच की गई. जिनमें 37 लोग पॉजिटिव पाए गए. वहीं पूर्व पार्षद व भाजपा महानगर महिला मोर्चा की मंत्री माया सक्सेना ने आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई.
इस मौके पर वार्ड 23 के पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना कातिब मम्मा, वार्ड 50 के पार्षद कुक्की अरोरा, समाजसेवी संजय डंग, गौरव गांधी सोनू पूर्व पार्षद, पूर्व सदस्य बीडीए व मंत्री महानगर महिला मोर्चा माया सक्सेना, बांके बिहारी मंडल उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, मंडल मंत्री निखिल माहेश्वरी, पवन रायजादा, एडवोकेट अश्वनी शर्मा, अनवर, नैना, महेश यादव आदि उपस्थित रहे. कैंप कल पुन: शील अस्पताल चौराहा (अब वीर छत्रपति शिवाजी चौक), राजेंद्र नगर पर प्रातः 9:00 बजे से आयोजित होगा. मम्मा ने कहा है कि जिनको कोरोना जांच करानी है वे प्रातः 8:00 बजे कैंप स्थल पर आकर फार्म लेकर भरकर जांच करवा सकते हैं. मम्मा ने जांच कराने वालों से धैर्य बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जांच करवाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें.