एजेंसी, मुंबई
बीते जमाने के मशहूर फिल्म अभिनेता और करीना व करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हिन्दी फिल्मों के शो मैन राजकपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर ने भारतीय सिनेमा को कई यादगार फिल्में दीं. सत्तर, अस्सी के दशक में उनकी फिल्मों ने काफी धूम मचायी थी। एक बेहतरीन और उनके जॉली अंदाज को चाहने वाला उनका एक खास दर्शक वर्ग बना। उनकी फ़िल्में जैसे- जवानी दीवानी, हाथ की सफाई, रामपुर का लक्ष्मण, ढोंगी, खलीफा, कच्चा चोर, कल आज और कल, पोंगा पंडित, कसमे वादे, बीवी ओ बीवी, भंवर, हरजाई, हमराही, चाचा भातीजा, राम भरोसे, आज का महात्मा, लफंगे, खलीफा, आखिरी डाकू, पुकार काफी पसंद की गईं. रणधीर कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म धरम करम, हिना, प्रेम ग्रंथ को भी अच्छी सफलता मिली। ‘किशोर कुमार’उनके हमेशा चहेते गायक रहे। रणधीर कपूर ज्यादातर अपने प्लेबैक के लिये किशोर कुमार को ही चुनते थे. इस जोड़ी के कई गाने जैसे- ‘रामपुरका का वासी हूं मैं लक्ष्मण मेरा नाम’, ‘गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह शाम’ और फ़िल्म जवानी दीवानी का ‘जा ने जां ढूंढता फिर रहा’ तथा ‘भंवरे की गुंजन ए मेरा दिल’ आदि गाने लोग आज भी गुनगुनाते रहते हैं।
Facebook Comments