यूपी

गली का रास्ता घेर कर बना दी डेयरी, दो बार हो चुका चालान, फिर भी नहीं सुधर रहे, नगर स्वास्थ्य अधिकारी को मम्मा ने लिखा पत्र

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
शहर में डेयरियां प्रतिबंधित हैं लेकिन नगर निगम इन पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. ताजा मामला वार्ड 23 के अंतर्गत पड़ते राजेंद्र नगर इलाके का है. यहां के ए ब्लॉक स्थित पानी की टंकी के सामने उत्तर में दूसरा ब्लॉक है. यहां गली में रास्ता घेरकर एक डेयरी बनाई गई है. इसकी जानकारी सेनेटरी इंस्पेक्टर अरुण और चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर को भी है. इस डेयरी का दो बार चालान भी किया जा चुका है लेकिन हालात नहीं सुधरे. इसके कारण स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड 23 के पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना मम्मा कातिब ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर गाय-भैंसों को पकड़कर कान्हा उपवन गौशाला भेजने की मांग की है. साथ ही रास्ता भी साफ कराने को कहा है. इसकी प्रतिलिपि महापौर डा. उमेश गौतम, नगर आयुक्त अभिषेक आनंद को भेजकर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राठौर, सेनेटरी इंस्पेक्टर जगदीश एवं सफाई नायक राजेंद्र समदर्शी एवं संतराम को आवश्यक कार्रवाई हेतु तत्काल भेजने की मांग की है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *