यूपी

कोरोना संक्रमितों की मदद को आगे आए मेयर डा. उमेश गौतम, आज से बांटेंगे मुफ्त भोजन, इस नंबर पर करें फोन

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
कोरोना प्रभावित मरीजों के लिए गैर सरकारी संगठन एक प्रयास की ओर से घर-घर भोजन पहुंचाने की योजना शुरू करने के बाद अरुणा फाउंडेशन, इस्कॉन सहित कई अन्य संस्थाएं आगे आई हैं. इसी कड़ी में अब मेयर डा. उमेश गौतम ने बड़ी पहल की है. इस्कॉन को छोड़कर उक्त सामाजिक संस्थाएं जहां सहयोग राशि लेकर भोजन उपलब्ध करा रही हैं वहीं मेयर आज से नि:शुल्क भोजन सेवा शुरू करने जा रहे हैं. इस्कॉन की ओर से जहां दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है वहीं मेयर डा. उमेश गौतम दोनों वक्त का भोजन नि:शुल्क उपलब्ध कराने जा रहे हैं. यह सुविधा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए शुरू की जा रही है. मंगलवार चार मई यानि आज से सेवा की शुरुआत की जा रही है. जो भी लोग इस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें पहले फोन पर बुकिंग करानी होगी. इसके लिए मोबाइल नंबर 7217012781 पर फोन करना होगा. दोपहर के भोजन के लिए सुबह नौ से दस बजे तक बुकिंग करानी होगी. जो लोग बुकिंग कराएंगे उन्हें दोपहर एक से दो बजे के बीच भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. इसी तरह रात के भोजन के लिए शाम को तीन से चार बजे तक बुकिंग करानी होगी और रात को सात से आठ बजे के बीच रात का खाना उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल यह सेवा लगातार जारी रहेगी.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *