यूपी

पत्रकार सुरेश रोचनी और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला, उपजा प्रेस क्लब ने की निंदा, कार्रवाई की मांग 

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

पत्रकार सुरेश रोचनी और उनकी पत्नी पर सोमवार रात लगभग 10:00 बजे इज्जत नगर थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में दोनों पति-पत्नी लहूलुहान हो गए. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया, फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. इसके बाद उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सचिव आशीष जौहरी की ओर से एक पत्र इज्जत नगर थाना प्रभारी को भेजकर कार्रवाई की मांग की गई जिसके बाद पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पत्रकार पर हमले को लेकर सभी पत्रकारों में रोष व्याप्त है. उन्होंने हमलावरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. प्रेस क्लब के अध्यक्ष पवन सक्सेना ने इसे निंदनीय बताते हुए पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग पुलिस के आला अधिकारियों एवं प्रशासन से की है. वहीं विभिन्न पत्रकारों का कहना है कि इस तरह के हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. पुलिस को ऐसे अपराधियों पर लगाम लगानी चाहिए.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *