यूपी

सेवा सत्याग्रह के तहत कांग्रेस ने घर-घर जाकर बांटी कोरोना उपचार किट

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर शुरू किए सेवा सत्याग्रह के माध्यम से महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली के पदाधिकारी, महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में मरीजों को कोरोना उपचार किट उपलब्ध करवा रहे हैं। जिस क्रम में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने महानगर कांग्रेस की टीम के साथ घेरशेख मिट्ठू, मलूकपुर व बिहारीपुर में जरूरतमंद लोगों व होम आइसोलेट मरीजो को कोरोना उपचार किट वितरित की।
महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि कोरोना काल में सरकारी अव्यवस्थाओं एवं भ्रष्टाचार के चलते देश और प्रदेश की जनता को बहुत बुरी हालात से गुजरना पड़ा। पहली लहर में जहां प्रवासी मजदूरों ने पैदल चलते-चलते सड़कों पर जान दे दी, वहीं दूसरी लहर में दवाइयों व ऑक्सीजन की कमी एवं कालाबाजारी ने हजारों लोगों की जान ले ली। इन सभी परिस्थितियों के लिए भाजपा सरकारें जिम्मेदार हैं। इस मुश्किल घड़ी में कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी के नेतृत्व में अपनी सेवा की संस्कृति को कायम रखते हुए सेवा सत्याग्रह शुरू किया है। हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि पार्टी द्वारा दी गई इन कोरोना किटों को उन मरीजों को पहुंचाएं, जिन्हें उनके घरों में आइसोलेट किया गया है, जिससे वह जल्द स्वस्थ हो सके। इस दौरान विजय मौर्य,मोनू पॉडय,ज़कीर खां,मनसूर राजपूत,आरिफ़ शेख़,नासिर खान,नरेश पाल शर्मा,गौरव टॉक,योगेश जौहरी, केके दीक्षित ,महेश पंडित, प्रभातगिरी गोस्वामी, पारस शुक्ला, आदि लोग उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *