यूपी

नहीं लगा कैंप तो लोगों को लेकर टैक्स जमा करने निगम पहुंचे सतीश कातिब मम्मा, अव्यवस्था देख भड़के

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

भाजपा पार्षद और बरेली विकास प्राधिकरण के सदस्य सतीश चंद्र सक्सेना कातिब उर्फ मम्मा के निवास स्थान 369 इंदिरा नगर बरेली पर लगने वाला कैंप रद कर दिया गया था. नगर निगम की अव्यवस्थाओं के कारण करदाताओं को कठिनाई न हो इस कारण जलकर, गृह कर व  सीवर कर जमा करने हेतु कैंप लगाने का जो निर्णय लिया गया था उसको वापस लेना पड़ा. इसके उपरांत भी अनेकानेक लोग मम्मा के निवास स्थान पर टैक्स जमा करने हेतु उपस्थित हुए. उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए और अपने दायित्व का निर्वहन करने हेतु उन सब को लेकर मम्मा प्रातः 10:30 बजे से नगर निगम कैंपस में स्थित विंडो पर टैक्स जमा करने व जमा कराने हेतु पहुंचे. वहां पर देखा कि न तो गर्मी में लोगों की सुविधा हेतु पंखा लगा है और न ही पानी की व्यवस्था है. न ही सफाई थी व न ही सीनियर सिटीजन वृद्धजनों के लिए बैठने के लिए तथा महिलाओं के बैठने के लिए कोई भी व्यवस्था थी. अव्यवस्थाओं का अंबार है. उसके उपरांत भी मम्मा ने सबको एक साइड में खड़ा करके उन सबके बिल और धनराशि अपने हाथ में लेकर विंडो पर खड़े होकर सबकी रसीदें कटवानी प्रारंभ कर अपने घर के तीनों मकानों की रसीद कटवा कर उनका बिल जमा किया. उसके उपरांत दिनेश चंद्र, पुष्कर सक्सेना आदि लोगों के बिल जमा कराए. अव्यवस्था की सूचना मम्मा ने अपर नगर आयुक्त अजीत सिंह को दी.

उन्होंने तत्काल कलेक्शन विंडो पर आकर अव्यवस्था देखी और उसके सुधार का आश्वासन दिया. साथ ही साथ यह भी निवेदन किया कि अब जितने भी टैक्स जमा करने वाले आए हैं उनको उनके कार्यालय में बैठा कर कार्यालय में ही बिल की अदायगी करवाएं और रसीद उपलब्ध करवाएं. उनके इस निवेदन को मम्मा ने स्वीकार करते हुए उनको धन्यवाद अदा किया. साथ ही साथ अपर नगर आयुक्त अजीत सिंह को अवगत कराया कि उनके पास जो भी व्यक्ति टैक्स जमा कराने हेतु आएगा उनकी रसीद और धनराशि लेकर वह नगर निगम में टैक्स विंडो पर आकर टैक्स जमा करके संबंधित व्यक्ति की रसीद उनके निवास स्थान पर पहुंचाएंगे.  क्योंकि जनता ने बारं बार उन्हें सेवा का अवसर प्रदान किया है और वह आम जनता का सम्मान करेंगे. अंत में सतीश चंद्र सक्सेना कातिब उर्फ मम्मा ने अपर नगर आयुक्त अजीत सिंह का धन्यवाद अदा किया.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *