यूपी

नेत्र शिविर में 130 लोगों ने निशु:ल्क कराई जाँच, 70 लोगों को बाँटे गए चश्मे

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

भारत विकास परिषद ,बरेली की सांस्कृतिक व साहित्यिक शाखा(संस्थापक/ प्रांतीय संयोजक श्री एस. के.कपूर) बरेली के तत्वावधान में स्थानीय संजय नगर स्थित साईं शिशु मंदिर स्कूल में निशु:ल्क नेत्र शिविर लगाया गया एवं चश्मों का वितरण किया गया। सुभाष चंद्र अग्रवाल, अनिल सक्सेना, डॉ दीक्षा सक्सेना एवं डॉ नितिन अस्थाना के संयुक्त संयोजन में विजन स्प्रिंग फाउंडेशन एंड एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्टस की ओर से डॉ. सचेंद्र कुमार के नेतृत्व में उनके सहयोगी स्टाफ द्वारा 130 लोगों ने निशुल्क नेत्रों की जांच कराई जिसमें 70 लोगों को आवश्यकतानुसार चश्मे नाम मात्र शुल्क 60 रुपये में बाँटे गए।
संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एड. व कोषाध्यक्ष अनिल सक्सेना ने कहा कि कई मरीजों को मोतियाबिंद की दिक्कत सामने आई जिनका निशु:ल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने को संस्था प्रयासरत है और आगे भी संस्था द्वारा इस प्रकार के सामाजिक कार्य किए जाते रहेंगे जिससे अधिकतर लोग लाभान्वित हो सकें।


शिविर में सुभाष चंद्र अग्रवाल, दिलीप कुमार अग्रवाल, अनिल सक्सेना, डॉ. दीक्षा सक्सेना, गोपाल सरन अग्रवाल, डॉ नितिन अस्थाना, आनंद सक्सेना, राजीव अस्थाना, संजीव गुप्ता, निशांत अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या सुषमा सक्सेना एवं शालिनी सक्सेना आदि का विशेष सहयोग रहा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *