सोहना शिव कॉलोनी में उस समय हाहाकार मच गया जब कुआं पूजन के कार्यक्रम के बाद लड़के के पिता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक फंक्शन के बाद अपने किसी रिश्तेदार को छोड़ने के लिए जा रहा था ।केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के पास अज्ञात वाहन से उसकी बाइक टकरा गई है उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।मृतक की उम्र 24 साल बताई जा रही है ।वहीं बाइक पर सवार दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल है। जिसे सोहना के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है ।बताया जा रहा है 2 महीने पहले ही मृतक एक घर पर उसके बेटे ने जन्म हुआ था ।बीती रात उसी बच्चे के कुआं पूजन का कार्यक्रम चल रहा था ।इस कार्यक्रम के बाद युवक की मौत हो जाने पर पूरे घर में मातम का माहौल बना हुआ है।
सोहना के शिव कॉलोनी में रहने वाला 24 वर्षीय लक्ष्मण एसी रिपेयरिंग का काम करता था। करीब 2 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी व 3 महीने पहले उसके घर में उसके बेटे ने जन्म लिया था। जिसका बीती रात कुआं पूजन का फंक्शन चल रहा था। फंक्शन के बाद लक्ष्मण अपने दोस्त गौरव को छोड़ने के लिए जा रहा था कि जब वह केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के समीप पहुंचा तो अज्ञात वाहन उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सोहना के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया जहाँ वो उपचार धीन है ।
मामले की भनक पाते ही सोहना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सोहना एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया । पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
झपटमारी मामले में गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से सीआईए-2 पुलिस ने बरामद किया सैमसंग मोबाइल रमेश तंवर, कैथल सीआईए-टू पुलिस द्वारा अपने मकान के सामने खड़े बुजुर्ग से 3 अज्ञात बाईक सवार युवकों द्वारा मोबाईल झपटमारी करने के मामले रिमांड पर चल रहे आरोपी की निशानदेही पर उसके मकान से झपटा गया सैमसंग मोबाईल फोन […]
सोहना, संजय राघव नयागांव भूप सिंह नगर में हुए क्रिकेट को लेकर हुए हमले को लेकर अब मामले को राजनीतिक सांप्रदायिक रूप दिया जा रहा हैl इसी मामले में आज पीडित पक्ष ने क्रॉस फायर होने को लेकर सोहना विधायक पर आरोप लगाए वही अपनी सुरक्षा को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा l […]
बब्बल कुमार, गुहलाचीका (हरियाणा) सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सबको शिक्षा सबको अधिकार जैसे अनेक अभियान चलाए गए परंतु इन अभियानों की सच्चाई धरातल पर कितनी है इस बात का अंदाजा गुहला चीका से लगाया जा सकता है जहां पर निजी स्कूलों की मनमानी जारी है और निजी स्कूल सरकार के आदेशों को ठेंगा […]