यूपी

नेकपुर ‌में बांटा गया मुफ्त राशन

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

नेकपुर उचित दर विक्रेता राशन हरवंश सिंह ने सुबह से ही अपनी राशन की दुकान को खोलकर राशन कार्ड धारकों को सोशल दूरी का पालन करते हुए और मास्क, सेनेजाईजर का प्रयोग कराते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना द्वारा मुफ्त राशन योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन और थैला वितरित किया।

बदायूं रोड स्थित मोहल्ला नेकपुर में राशन उचित दर विक्रेता हरवंश सिंह मानव सेवा के लिए शुरू से जाने जाते समाज सेवक के रूप में भी इन्होंने अपनी पहचान बनाई है। राशन कार्ड धारक हरवंश सिंह के व्यवहार और कार्यों से खुश होकर सराहते है। हरवंश सिंह बताते हैं यदि किसी राशन कार्ड धारक का बायोमैट्रिक नहीं लग पाता है तो वो परेशान होने लगते है तब उनके आंखों से रिसीविंग करा लेते है। अन्य जनपदों के भी लोग हमारी दुकान पर आते तो उनको भी राशन दे देते हैं। बायोमैट्रिक लगाकर जिससे उनको मुफ्त राशन मिल जाता है मुझे यह सेवा करकर बहुत खुशी और गौरवान्वित होता हूं मानव सेवा ही मेरे जीवन का ध्येय है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *