यूपी

कांग्रेसियों ने झाड़ू लगाकर किया सत्याग्रह

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
पिछले दिनों लखीमपुर में हुई घटना के विरोध में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी लखीमपुर खीरी में पीड़ितों के परिवार से मुलाकात करने के लिए लखनऊ से रवाना उनकी तथा उन्हें सीतापुर में पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को 60 घंटे से भी अधिक रखा गया जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गांधीवादी राह पर सत्याग्रह झाड़ू लगाकर के किया।जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अजय कुमार बिष्ट ने आज घिनौना बयान दिया है इसमें उन्होंने कहा है कि वह झाड़ू लगाने के लायक है जिसके विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली के तत्वाधान में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के बयान पर भारी रोष प्रकट किया और इसकी विरोध में शहर के मनोहर भूषण कॉलेज में झाड़ू लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अजय कुमार बिष्ट फालतू के घिनौनी बयान बाजी कर रहे जिसे सिर्फ प्रियंका गांधी जी ही नहीं बल्कि घरों में कार्य करने वाली महिलाओं सफाई कर्मचारियों एवं दलितों का अपमान किया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बयान पर माफी मांगी चाहिए कांग्रेस के बढ़ते हुए जनाधार को देखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री घबरा गए हैं और वह गलत बयान बाजी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री को अपने पद की गरिमा को देखते हुए बयान बाजी करनी चाहिए इस बयान से समस्त कांग्रेसियों एवं सफाई कर्मचारी की भावना आहत हुई है. इस प्रकार की बयान बाजी से सिर्फ यही प्रकट होता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बौखला गए हैं आने वाले समय में उनकी विदाई साफ दिखाई दे रही है इसीलिए यह ऐसे बयान दे रहे हैं।कार्यक्रम में हाजी इस्लाम बब्बू,महेश पंडित,रमेश श्रीवास्तव, योगेश जौहरी,बिलाल कुरैशी,विजय मौर्य, प्रभात गिरी गोस्वामी, महिला नेत्री संगीता कौशल, जुनैद हुसैन, अनिल शर्मा,हर्षित दुबे,अवनीश चौबे,अनिल देव शर्मा,राजेश कुमार,नदीम सिद्दीकी,वीरदेव गंगवार ,पारस शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *