हरियाणा

मुख्यमंत्री ने सोहना वालों को दी 125 करोड़ की सौगात

Share now

सोहना, संजय राघव

सोहना विधानसभा के गांव सरमथुरा में होने वाले विकास रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 50 योजनाओं को मंजूरी दी इन योजनाओं में करीब 125 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे इन विकास योजनाओं में मुख्य तौर पर गांव सरमथला व ग्वाल पहाड़ी में खेल स्टेडियम,सोहना में 100 बैड का हॉस्पिटल दमदमा गांव में पीएससी, दमदमा स्कूल को शहीद राज सिंह का नाम,41 कालोनियों को रेगुलाइजेशन करने के सर्वे व 9 सड़को का चौड़ीकरण होगा ,सोहना तावडू में चार स्कूल अपग्रेड व 6 सामुदायिक केंद्र है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन 5 वर्षों में सोहना विधानसभा में 288 करोड़ के विकास कार्यों का करवाए गए हैं इस विकास रैली में गुड़गांव के सांसद में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह वह मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के रैली में ना पहुंचने पर चर्चा का विषय बना रहा वहीं विकास रैली में भारी भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री गदगद हो गई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार ने कुछ ऐसे कार्य किए हैं जिन योजनाओं को अब केंद्र सरकार भी अमल में ला रही है जिनमें गांवों को लाल डोरे से मुक्त करना मुख्य है हरियाणा सरकार अब एक पोर्टल के माध्यम से परिवार पहचान पत्र बना रहा है ताकि आने वाले समय में उन परिवारों को सुविधाएं मिल सके जो इस सुविधाओं के हकदार है।

लेट लतीफ कर्मचारियों पर लगेगी लगाम
मुख्यमंत्री ने बताया कि लेट लतीफ होने वाले कर्मचारी व सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी व अधिकारियों पर लगाम कसने के लिए सरकार जल्द ही घड़ी वितरित करेगी। जिससे उनकी सही लोकेशन का पता चलेगा ।जिससे इन अधिकारियों व कर्मचारियों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सकेगी
मुख्यमंत्री देंगे हर कन्या की शादी में1100 रुपये व एक मिठाई का डिब्बा कन्यादान
मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी उपायुक्तों को आदेश दे दिए गए हैं कि हर गांव या शहर में होने वाली लड़कियों के कन्यादान में मुख्यमंत्री की तरफ से 1100 रुपये व एक मिठाई का डिब्बा कन्यादान के स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से अपील की के किसी भी कन्या की शादी पर डीसी एसडीएम को निमंत्रण पत्र दे उसके बाद मुख्यमंत्री की तरफ से यह कन्यादान अधिकारियों द्वारा भिजवाया जाएगा।


तावडू में सोहना की मिनी सचिवालय का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास
विकास रैली में मुख्यमंत्री ने सोहना तावडू में बनने वाले मिनी सचिवालय का ऑनलाइन शिलान्यास किया उन्होंने बताया कि करीब इन दोनों मिनी सचिवालय ऊपर 16 करोड की लागत आएगी इससे शहर के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

रैली में भारी भीड़ को देखकर विधायक की जमकर तारीफ की

मुख्यमंत्री ने गांव सर मथला में आयोजित विकास रैली में भारी भीड़ को देखकर सोहना विधानसभा के विधायक कुंवर संजय सिंह को बधाई दी व उनकी तारीफ की व कहा कि जो अन्य मांगे हैं उन्हें भी पूरा किया जाएगासां

सद राव इंद्रजीत व सांसद कृष्ण पाल गुर्जर नहीं पहुंचे रैली में

आयोजित विकास रैली में गुड़गांव के सांसद व मंत्री राव इंद्रजीत, फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर के रैली में नहीं पहुंचना रैली में एक चर्चा का विषय रहा ।

हालांकि उनके आने के लिए रैली में जमकर प्रचार किया जा रहा था। लेकिन उनका नहीं आना किस तरफ इशारा करता है यह आने वाला वक्त ही बताएगा ।इस मौके पर मंत्री मूलचंद शर्मा विधायक नैनपाल रावत, प्रदेश प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू, जिलाधक्ष गार्गी कक्कड़ ,व्यापार मंडल प्रधान मनोज बजरंगी ,पार्षद हरीश नंदा जगबीर खटाना ,सरमथला के नंबरदार लक्ष्मण, रामवीर सिंह छोकर ,विनोद सिंह ,प्रेस प्रवक्ता जितेंद्र राणा, धर्मेंद्र राघव, ब्लॉक अध्यक्ष गौरव चुघ, नरेश गहलोत, सरपंच नरेश चौहान ,मांगेराम चौहान पूर्व पार्षद प्रीति चौहान आदि मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *