यूपी

हाथरस की बेटी की याद में सपा नेता नसीम अहमद ने निकाला कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

*हाथरस की बेटी स्मृति दिवस* के संबंध में आज सपा नेता व संभावित प्रत्याशी नसीम अहमद ने नगर पालिका परिषद बहेड़ी कैंपस से उपजिलाधिकारी महोदय के पास शांतिपूर्ण तरीके से कैण्डल मार्च निकाला क्योंकि आज ही के दिन एक साल पहले हाथरस में दलित वाल्मीकि महिला का बलात्कार कर उसको वगैर उसके परिजनों की अनुमति के अंतिम संस्कार कर दिया गया था और पत्रकारों को भी वहां नही जाने दिया गया था।

आज उस दलित बहन के लिये हम सारे लोग कैंडल मार्च के ज़रिए अपनी श्रधांजलि अर्पित करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा और इस दौरान सपा नेता नसीम अहमद ने कहा कि आने वाले 2022 में प्रदेश की जनता ऐसी निर्दयी व निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी व माननीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करेगी क्योंकि बर्तमान भाजपा सरकार दलित विरोधी, महिला विरोधी, किसान विरोधी है ।

सपा नेता नसीम अहमद ने आगे बोलते हुए कहा कि इन्ही की भारतीय जनता पार्टी में बलात्कारी लोग बैठे हैं जिनको इन्ही के नेता संरक्षण देते हैं और खुले मंच पर भाजपा के नेताओं के साथ नज़र आते हैं इसी कारण आज एक साल बीत गया उस बाल्मीकि बहन का बलात्कार व हत्या हुए लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई इस दौरान कैंडल मार्च में मुख्य रूप से श्रधांजलि देने वालों में सभासद ताहिर पप्पू,अमन बाल्मीकि, अंकित बाल्मीकि, गुड्डू बाल्मीकि, नीरज बाल्मीकि, राजेश बाल्मीकि, जितेंद्र बाल्मीकि, परवेस सेठ,जलीश अंसारी व भूपेंद्र गंगवार,शेरी,अरगून साबिर,शहजान, मो तारिक रहे साथ ही सैंकड़ों की संख्या में हमारी मातायें बहनों जो हाथरस कांड के विरोध में साथ रही जिनमे मुख्य रूप से सोमा बाल्मीकि,नैना बाल्मीकि,लक्ष्मी बाल्मीकि, आशा बाल्मीकि, ममता बाल्मीकि, पुष्पा बाल्मीकि, मुन्नी बाल्मीकि, कमलेश बाल्मीकि, राजो बाल्मीकि,आदि रहीं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *