नीरज सिसौदिया, बरेली
सरकार योजना का लाभ हर गरीब तक पहुंचाने की दिशा में भाजपा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष और कैंट विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार संजीव अग्रवाल ने प्रयास तेज कर दिये हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज एक कैंप का आयोजन किया जिसमें ई श्रम योजना के तहत गरीब आवेदकों के नि:शुल्क कार्ड बनवाए। इस पहल के लिए लोगों ने संजीव अग्रवाल का शुक्रिया अदा किया।
सुबह करीब दस बजे आनंद आश्रम रामपुर बाग पर कैंप का आयोजन किया गये। इस दौरान ई श्रम योजना के कार्ड बनवाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने पंजीकरण कराया। आर्थिक रूप से कमजोर जो लोग रोज मेहनत मजदूरी करते हैं, उनके लिए सरकार की यह योजना बेहद लाभदायक है। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड का भी लाभ दिया जा रहा है जिससे लोग अपना मुफ्त इलाज करा सकते हैं। यह कार्ड बहुत जल्दी अपने प्रभाव में भी आ जाएगा। कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने पंजीकरण कराया। यह कैंप बरेली जिले में लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। जिस किसी को भी ई श्रम योजना में अपना पंजीकरण कराना हो और उनकी पात्रता इस कार्ड के अनुरूप हो उनका नि:शुल्क पंजीकरण इन कैंपों के माध्यम से किया जा रहा है। मंगलवार को आयोजित कैंप में अरविंद अग्रवाल, महानगर मंत्री अरुण कश्यप, रोहित राकेश , कन्हैया राजपूत, यश अग्रवाल, तरुण कुमार आदि ने सहयोग दिया।