यूपी

देवराज सिंह खारी निर्विरोध बने सोहना बार के उप प्रधान

Share now

सोहना, संजय राघव

सोहना बार एसोसिएशन के होने वाले चुनाव में तीन उम्मीदवारों ने नाम वापसी के अंतिम दिन अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए हैं। जिनमें उपप्रधान, सचिव व सहसचिव पद के एक एक उम्मीदवार शामिल हैं। जिसके चलते उपप्रधान पद पर देवराज सिंह को निर्विरोध घोषित कर दिया गया है। वहीं शेष उम्मीदवारों ने अपना चुनावी प्रचार अभियान तेज कर दिया है। जो वकीलों की नब्ज टटोलकर उनसे समर्थन मांगने में जुटे हुए हैं।

देवराज

सोहना बार एसोसिएशन के चुनाव में नाम वापसी की तारीख निकल जाने के बाद राजनीतिक हलचल शुरू होने लगी है। उक्त चुनाव 17 दिसम्बर को होगा। जिसमें कुल 8 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। जबकि उपप्रधान पद का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गया है। जिसमें देवराज सिंह को चुन लिया गया है। जबकि नेमपाल ने उपप्रधान पद से अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया है। इसके अलावा सचिव पद से सुनील कुमार व सहसचिव पद से मंजीत ने भी अपना नामांकन वापिस ले लिया है। जिसके चलते चुनाव रोचक बनने की संभावना है।

इनमें होगी जंग
सोहना बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रधान व सचिव पद को हासिल करने के लिए उम्मीदवारों मॉन सीधी जंग होगी। प्रधान पद के लिए सतीश खटाना व सोमवीर सिंह आमने सामने डटे हुए हैं। जिसके कारण मुकाबला कड़ा होने की संभावना है। उक्त चुनाव में कुल 452 मतदाता वकील अपने मतों का उपयोग करेंगे। जबकि उपप्रधान पद का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गया है। जिसमें देवराज सिंह को चुन लिया गया है। जबकि नेमपाल जांगड़ा ने अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया है। इसी प्रकार सचिव पद में भी सीधा मुकाबला है। जिसमें अजय पाल व मनोज कुमार में सीधी जंग सम्भव है। जबकि सुनील कुमार ने अपना पर्चा वापिस ले लिया है। सहसचिव पद पर काबिज होने के लिए अंशुल गुप्ता, मंजू रानी व राकेश कुमार जोरआजमाइश में लगे हैं। उक्त पद पर तिकोना मुकाबला होगा। जबकि मंजीत ने अपना नामांकन वापिस ले लिया है।

सीनियर निभाएंगे अहम भूमिका
बार के होने वाले चुनावों में सीनियर अधिवक्ता चाणक्य की भूमिका अदा करेंगे। जिनकी रणनीति उम्मीदवारों की जीत हार का फैसला करेगी। जिसके कारण चुनावी समर में भाग्य आजमा रहे उम्मीदवार सीनियर वकीलों को अपने पक्ष में लाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। हालांकि अभी तक जिन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। जिससे चुनावी जंग में अभी संशय की स्थिति भी हुई है।

क्या कहते हैं रिटर्निंग अधिकारी
रिटर्निंग अधिकारी एडवोकेट सीपी शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए हैं। जबकि उपप्रधान पद का चिनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गया है। चुनाव 17 दिसम्बर को होगा। तथा उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *