यूपी

पीआरकेएस एवं प्रयास रेवो ने लगाया मेगा कैंप, 51 लोगों ने किया रक्तदान

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

आज पी आर के एस एवं प्रयास रेबो के संयुक्त तत्वाधान में एक मेगा कैंप का आयोजन मेगा ड्रीम होम्स कर्मचारी नगर मैं हुआ l इस मेगा कैंप में आई एम ए बरेली के सहयोग से पी आर के एस एवं प्रयास रवो का 20वा रक्तदान शिविर का आयोजन आई एम ए बरेली के सहयोग से हुआ जिसमें 51 रक्त दाताओं ने रक्तदान कियाl

बरेली डाकघर के सहयोग से आधार कार्ड का कैंप लगा जिसमे 42 आधार कार्ड बने एवं सुधार हुऐ l प्रयास रेबो के नवे वस्त्र वितरण कार्यक्रम के लिए वस्त्रों का कलेक्शन हुआ l Pathkind लैब की तरफ से रक्त के विभिन्न तरह की जांचें हुई जिसमें 50 से अधिक व्यक्तियों ने अपनी जांच कराई l

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जे.सी.पालीवाल,एक्स मेयर सुप्रिया ऐरन, रमेश मिश्रा, नवीन शर्मा,रणधीर सिंह डॉ मनु नीरज,पार्षद दीपक सक्सेना, विनोद जोशी, भोपाल दत्त, राजेंद्र सागर, इंदिरा टंडन,एवं सीनियर डीसीएम रोहित गुप्ता की उपस्थिति सराहनीय रही l

रक्त दाताओं में रोहित गुप्ता, सुप्रिया ऐरन,इंदिरा टंडन आदि गेस्ट भी रहे जिन्होंने अपना रक्तदान किया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश चंद बघेल, विनय चतुर्वेदी, देवाशीष चक्रवर्ती,भावेश कुमार ,राजधर शर्मा प्रकाश मुखर्जी,नदीम खान, अमित जौहरी निरंजन,रितेश्वर, गौतम, सुदर्शन,अभय, पिंटू ,डालचंद,बन्नी सिंह, आकाश, आलोक रविंद्र टंडन ,विवेक खंडेलवाल ,प्रशांत शर्मा ,नीरज, नितिन एवं रविंद्र कादयान का विशेष योगदान रहा l

आई एम ए के तरफ से कैंप के समापन पर डॉक्टर जे.पी.शेट्टी ने 21 वे कैंप के लिए अग्रिम शुभकामनाएं एवं सर्टिफिकेट दिए l कार्यक्रम के समापन पर श्री पंकज दत्त भट्ट ने आईएमए/ बरेली,मुख्य डाकघर बरेली,Pathkind लैब,एवं पी आर के एस एवं प्रयास रेबो के समस्त कार्यकर्ता एवं आज के महादानी जिन्होंने इस रक्तदान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन सभी का आभार जताया l

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *