देश

कोरोना मामले में देशव्यापी उछाल, 56.5 फीसदी की बढ़ोतरी

Share now
Lassa Fever Cell – in fluid

एमके प्रमोद

नई दिल्लीः कोरोना के कहर ने एक बार फिर से मजबूती से दश्तक दी है। जानकारी के मुताबिक कोविड के नए मामलों में जबरदस्त उछाल आया है। देश में पिछले 24 घंटे में 90,928 मामले सामने आए हैं। हालांकि कल कोरोना के 58,097 मामले सामने आए थे और 325 लोगों की इसकी वजह से मौत हुई थी। देश में कोरोना के कारण हुई मौत का आंकड़ा 4,82,876 के पास पहुंच गया है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,85,401 हो गई है अर्थात् 2,85,401 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है।

पिछले 24 घंटे के दौरान 19,206 मरीज संक्रमण से निजात पा लिए हैं। वहीं, अब तक कुल 3,43,41,009 लोग कोरोना को हराकर जंग जीतने में कामयाब रहे। रिकवरी रेट मौजूदा समय में 97.81 प्रतिशत है।

संक्रमण दर पर अगर विचार किया जाए तो दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 6.43 फीसदी हो गई है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत है।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, अब तक 1,48,67,80,227 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इसमें पिछले 24 घंटे में दिए गए 91,25,099 खुराक भी शामिल हैं। पिछले बुधवार को 1,48,67,80,227 टेस्ट किए गए थे।

 

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *