जैसी करनी वैसी भरनी
आज आदमी चेहरे पर चेहरे
लगाये हज़ार है।
ना जाने कैसे चलन का आ
गया व्यवहार है।।
मूल्य अवमूल्यन शब्द कोरे
किताबी हो गये।
अंदर कुछ अलग कुछ अलग
आदमी बाहर है।।
जैसी करनी वैसी भरनी यही
विधि का विधान है।
गलत कर्मों की गठरी लिये
घूम रहा इंसान है।।
पाप पुण्य का अंतर ही मिटा
दिया है आज।
अहंकार से भीतर तक समा
गया अज्ञान है।।
बोलता अधिक ज्यादा बात से
बात खराब होती है।
मेरा ही हक बस यहीं से पैदा
दरार होती है।।
अपना यश कम दूसरों का
अपयश सोचतेअधिक।
बस यहीं से शुरुआत गलत
किरदार होती है।।
पाने का नहीं कि देने का दूसरा
नाम खुशी है।
जो जानता है देना वह रहता
सदा सुखी है।।
दुआयें तो बलाओं का भी मुँह
हैं मोड़ देती।
जो रहता सदा लेने में वो कहीं
ज्यादा दुखी है।
रचयता एस के कपूर श्री हंस
बरेली।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
त्राहिमाम-त्राहिमाम मचा हुआ है, केवल वही बचा हुआ है, जो घर में रहता है, लाकडाउन को सख्ती से लेता है। मास्क और साबुन का रोज इस्तेमाल करता है। इस खतरनाक वायरस से हमें घऱ में रहकर लड़ना है। कोविड-19 से बिल्कुल नहीं डरना है, क्योंकि अब हमें नहीं इसे मरना है। चिकित्सक, वैज्ञानिक और मीडिया […]
घना कोहरा आगे अंधेरा नज़र कुछआता न हो। हो अवसाद व तनाव और कुछ भाता न हो।। पर मत सोचना फिर भी नकारात्मक विचार। जो सकारात्मक ऊर्जा जीवन में लाता न हो।। आपकी सोच विचार ऊर्जा जीत आधार बनती है। आपकी उचित जीवन शैली कारगार बनती है।। कर्म ही पूजा कर्म ही मन्त्र है सफलता […]
जीवन का आधार हैं पेड़… जीवन के आधार हैं वृक्ष, जीवन के ये अमृत हैं फिर भी मानव ने देखो इनमें विष बोया है स्वार्थ मनुष्य का हर पल उसके आगे आया है अपने ही हाथों से उसने अपना गाला दबाया है काट काट कर उसने वृक्षों को अपना लाभ कमाया है पर अपनी ही […]