शिक्षा के अधिकार के अन्तर्गत बच्चों के निःशुल्क प्रवेश की वेवसाइट त्रुटिहीन की जाये- पंकज सक्सेना
बरेली। मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश के महामंत्री पंकज कुमार सक्सेना के अनुसार प्रदेश के गैरअनुदानित मान्यता प्राप्त स्कूलों के शुरुआती कक्षा में उस कक्षा की कुल छात्र संख्या के बीस प्रतिशत बच्चों को विभाग द्वारा निशुल्क प्रवेश दिलाया जाता है जिनके शुल्क की प्रतिपूर्ति बेसिक शिक्षा विभाग करता है।
उक्त शिक्षा के अधिकार के अन्तर्गत बच्चे के प्रवेश हेतु अभिभावक आनलाइन आवेदन करते हैं और मुख्यालय से बच्चे को स्कूल आवंटित किया जाता है।
नर्सरी से मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा नर्सरी में तथा कक्षा एक से मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश का प्राविधान है। परन्तु वेवसाइट की त्रुटी के कारण नर्सरी से मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी व कक्षा एक दोनों प्रवेश हेतु प्रदर्शित हो रहे हैं जिसकारण एक ही स्कूल में दोनों कक्षाओं में प्रवेश हेतु आवेदन किया जायेगा गा। इस त्रुटी के चलते स्कूलों, अभिभावकों व बेसिक शिक्षा विभाग के समक्ष समस्या उत्पन्न हो जायेगी। श्री सक्सेना ने बताया कि सत्र 22-23 में प्रवेश हेतु आवेदन शीघ्र शुरू हो जायेंगे, समिति ने सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बरेली से अपील की है कि वे आवेदन शुरू होने से पहले मुख्यालय से वेवसाइट की उक्त त्रुटि को दूर करता दें।
जगदीश चन्द्र सक्सेना प्रदेशाध्यक्ष बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश मो- 9219196917
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Share nowरोज़ बढे़ंगे- रोज़ बढ़ेंगे, हम अविराम- हम अविराम. प्राप्त करेंगे- प्राप्त करेंगे, सब परिणाम- सब परिणाम. इस अदृश्य ताकत से भी हम, टकरायेंगे जी भरकर. निकट समय में खुशी पताका, फहरायेंगे जी भरकर. साथ सहेंगे- साथ सहेंगे, हर अंजाम- हर अंजाम. प्राप्त करेंगे… मानव ने कर्मठता- बल पर, काम अनोखे कर डाले. दानव सी […]
Share nowकितनी पीड़ा अब देखो, तीमारदार सहते हैं दुत्कारा जाता जिनको, आँसू पीकर रहते हैं । बेबस मरीज की आहें, बेरहम नहीं हैं सुनते दौलत का खेल चल रहा, ताने-बाने वे बुनते बीमार भले मर जाए, वे अपना मतलब चुनते उनके कारण कितने ही, देखे अपना सिर धुनते घर में मर जाना अच्छा, कुछ लोग […]
Share nowआज दूरी ही दवा हो गई है। बात मिलने की हवा हो गई है।। इस कातिल बीमारी ने डेरा डाला। पूरी दुनिया में फैल ये वबा हो गई है।। यूँ पाबन्दियों का दौर ऐसा चला है। जिन्दगी मानों कि सज़ा हो गई है।। जिन्दगी का हिसाब किताब बिगड़ गया। घर बैठना जिंदा रहने की […]