यूपी

संस्कार भारती ने लोगों को मतदान करने के लिए किया प्रेरित

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

संस्कार भारती, बरेली के तत्वावधान में रामानुज दयाल सरस्वती शिशु मंदिर, सिविल लाइंस, बरेली में मतदान जागरूकता अभियान को लेकर एक अति आवश्यक सभा हुई जिसकी अध्यक्षता संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष पी.के. दीवाना ने की। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक आलोक प्रकाश रहे। सभा का संचालन महानगर महासचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने किया। माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि  आलोक प्रकाश ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है जहां 18 वर्ष एवं इस आयु से ऊपर के सभी नागरिकों को मतदान का अधिकार है पर यह विडंबना है कि आज भी लोग मतदान के महत्त्व को नहीं समझते और मतदान का दिन अवकाश का दिन मानकर सैर- सपाटे पर निकल जाते हैं । मतदान का शत प्रतिशत होना आवश्यक है जिससे एक लोकप्रिय सरकार बन सके। स्वयं भी मतदान करें और दूसरों को भी मतदान के लिए जागरूक करें यह अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में आर.सी. पांडे, पप्पू वर्मा, इंद्रदेव त्रिवेदी, हरदयाल मौर्य, आदित्य प्रकाश, हिरदेश, प्रशांत सिंह, हिमांशु सिंह, उत्तम सिंह, अमन, ऋषि रंजन सिंह एवं देवी सिंह रघुवंशी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी को मतदान करने एवं अधिक से अधिक मतदान कराने की शपथ दिलाई गई ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *