यूपी

वर्चस्व वेलफेयर सोसायटी ने शुरू किया महिलाओं का प्रौढ़ शिक्षा केंद्र

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 
वर्चस्व वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आज अलखनाथ मंदिर पर प्रौढ़ शिक्षा केंद्र का उदघाटन शिक्षाविद इंद्र देव त्रिवेदी द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया । सोसायटी की संरक्षिका और संचालिका श्रीमती प्रमिला सक्सेना ने प्रौढ़ शिक्षा केंद्र खोलने की रूपरेखा बताई और कहा कि यह केंद्र शीघ ही एक परिसर के कक्ष में चलाया जायेगा ।
इस अवसर पर कई महिलाओं और बड़ी आयु की लड़कियों को चित्र और कलैंडर दिखाकर प्रश्न पूछे गए । निरक्षर महिलाओं ने स्वयं भी पढ़ने लिखने का महत्व बताया ।

 

मुख्य अतिथि इंद्र देव त्रिवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि बिना पढ़ालिखा व्यक्ति ऐसा है,मानों आंखें होते हुए भी कोई देख न पाये । य प्रौढ़ शिक्षा केंद्र महिलाओं में आत्म विश्वास पैदा करेगा ताकि ये महिलायें भी देश की योग्य नागरिक बन सकें।


उदघाटन कार्यक्रम का सफल संचालन सोसायटी संचालिका प्रमिला सक्सेना ने किया।
इस अवसर पर समाजसेवी राजेश भटनागर, आई.टी. बी.जे.पी मंडल मीडिया प्रभारी अभय मिश्रा, सपना द्विवेदी, अपराजिता, आप बीती जग बीती की नेहा ग्रोवर , केंद्र शिक्षिका अंजू कश्यप और पूजा कश्यप प्रमुखता से उपस्थित थे ।


प्रतिभागी महिलाओं, विशिष्ट जनों और छात्राओं में नूर बी, प्रीति मिश्रा, रेनू, शोभा, परी, स्वाति, ओमवती,तारावती, विश्ना देवी, प्राची बाबी, माल्या नव्या, रचना आदि ने योगदान दिया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *