झारखण्ड

ऊपरघाट में जंगली हाथियों का उत्पात, 7 घरों को तोड़ा

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
बेरमो अनुमंडल के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के पलामू और बरई पंचायत में शनिवार की देर रात्रि दो जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। पलामू पंचायत के आदिवासी टोला बडकाडीह, गिदरपटका और अदलबेड़ा के सात आदिवासियों का खपरैल सहित पक्का घर का दरवाजा तोड़कर लगभग दस कि्ंवटल अनाज चटकर गए। बरई पंचायत के घोरजोटांड स्थित खिरोधर महतो के चाहरदिवारी तोड़ दिए। ग्रामीणों ने बताया कि रात लगभग एक बजे अचानक दो जंगली हाथी गांव में आ धमके। रातभर इधर-उधर ग्रामीण भागकर तथा छत पर चढ़कर अपनी-अपनी जान बचायी। कई ग्रामीण मशाल में आग लगाकर रातभर हाथियों से बचने के लिए रतजगा किए। रविवार की सुबह सूचना मिलने के बाद पंचायत के मुखिया बेबी कुमारी, पूर्व पंसस महेश मार्तंड मुंडा, किंग कोबरा के सुप्रीमो सह झामुमो युवा नेता श्यामसुंदर महतो, बोकारो वन प्रक्षेत्र के प्रभारी वनपाल अजीत मुर्मू, अक्षय मुंडा, मेघनाथ तुरी, मुखिया प्रतिनिधि ललन मुंडा आदि पहुंचे और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की बात कही।


किसका-किसका क्या हुआ नुकसान : बड़काडीह के करमचंद मांझी का घर तोड़कर लगभग तीन क्विंटल चावल, धान व आलू खाए गए। गिदरपटका के कारू मांझी, होपन मांझी व फुलचंद मांझी का घर और आंगन का चाहरदिवारी तोड़ दिए। अदेलबेड़ा के बिरसा हांसदा घर तोड़ दिए और लगभग चार कि्ंवटल चावल, धान और आलू चट कर गए। मोहन मांझी और मुकेश हांसदा का घर का दरवाजा तोड़कर लगभग तीन कि्ंवटल चावल खा गए। टीवी भी तोड़ दिए। इस घटना के बाद आदिवासी ग्रामीण दहशत में है। बोकारो वन प्रक्षेत्र के प्रभारी वनपाल अजीत मुर्मू ने बताया कि सभी पीड़ित परिवारों की क्षतिपूर्ति की आकलन कर मुआवजा दी जाऐगी। हाथियों को भगाने के लिए टीम को बुलाया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *