झारखण्ड

अब ड्रॉप आउट युवतियां भी होंगी शिक्षित

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल

नावाडीह प्रखंड अंतर्गत तेजस्विनी परियोजना की ओर से दहियारी पंचयात के पंचयात सचिवालय में हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया के द्वारा सर्वे में प्राप्त ड्रॉप आउट युवतियों को स्कूल नेट इंडिया लिमिटेड द्वारा सेतु शिक्षा के माध्यम से ड्रॉप आउट युवतियों को शिक्षित बनाने के कार्य को लेकर मंगलवार को शुभारंभ किया गया । इस सन्दर्भ में क्लस्टर कोऑर्डिनेटर रामचंद्र कुमार ने बताया कि सशक्त किशोरी समृद्ध समाज की हम तभी कल्पना कर सकते हैं जब हम हर घर मे शत प्रतिशत योगदान देंगे । इन्होंने बताया कि अध्ययन केंद्र में तीन महीने तक सेतु शिक्षा के प्रति रुचि लाना है । उसके बाद उनका आकलन कर सभी को एनओआईएस के माध्यम से 8 वीं या 10 वीं तक की शिक्षा के लिए जोड़ा जाएगा । जहां किशोरियों को शिक्षण केंद्र में आने जाने का किराया , किताब , कॉपी तथा कलम आदि मुहैया कराया जाएगा ।

बताते चले कि झारखंड सरकार ने 14 से 20 वर्ष के किशारियों के लिए तेजस्विनी योजना चलाई है , जिसके माध्यम से किशोरियों को अनौपचारिक शिक्षा देकर उन्हें स्वावलंबी बनाना है । इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से सेतु शिक्षक राकेश कुमार महतो , तेजस्विनी के ब्लॉक फिल्ड कोऑर्डिनेटर रीता कुमारी , युवा उत्प्रेरक निशा कुमारी,हेमा कुमारी,परवीन खातून, चांदनी कुमारी,आदि लोग उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *