नीरज सिसौदिया, जालंधर
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा नेताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। खास तौर पर वे भाजपा नेता बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं जो विगत विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को अलविदा कर भगवा ब्रिगेड में शामिल हो गए थे। ऐसे ही एक नेता हैं कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और पूर्व पार्षद प्रदीप सिंह राय। प्रदीप सिंह राय ने सुनील जाखड़ के भाजपा में शामिल होने के फैसले को सराहनीय और भाजपा के भविष्य के लिए अच्छा कदम बताया है। उन्होंने कहा कि जाखड़ ने सही समय पर सही फैसला किया है। उनके आने से पार्टी को दोगुनी मजबूती मिलेगी। जाखड़ के अनुभव का पार्टी को पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जाखड़ परिवार ने पंजाब में पिछले 50 वर्षों तक कांग्रेस को सींचा है। प्रदेश अध्यक्ष रहने के दौरान उन्होंने पूरे प्रदेश में कांग्रेस में नई जान फूंकने का काम किया था। वह जमीन से जुड़े हुए नेता हैं और कार्यकर्ताओं के दिलों में बसते हैं। उनके भाजपा में आने के बाद कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो चुकी है क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस का संगठन सुनील जाखड़ का ही खड़ा किया हुआ है। अब जाखड़ के सभी समर्थक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने के लिए बेताब हैं। नगर निगम चुनाव से पहले कई पूर्व विधायक और विधायकों सहित जमीनी कार्यकर्ता भाजपा में नजर आएंगे। इसका फायदा स्थानीय निकाय चुनाव में मिलेगा और नगर निगम पर भाजपा प्रचंड जीत हासिल करेगी। प्रदीप राय ने सुनील जाखड़ को भाजपा में शामिल कराने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी अड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया है। प्रदीप सिंह राय ने कहा कि जाखड़ को संगठन का अनुभव है और अगर पार्टी हाईकमान उन्हें संगठन में कोई अहम जिम्मेदारी सौंपती है तो आगामी लोकसभा चुनाव में पंजाब की सभी सीटों पर भाजपा की जीत कोई नहीं रोक सकता और आगामी विधानसभा चुनाव में पंजाब में भाजपा की ही सरकार बनेगी।
प्रदीप राय ने कहा कि अभी कुछ और बड़े चेहरे भाजपा का हिस्सा बनने जा रहे हैं। जल्द ही इसका भी खुलासा हो जाएगा।

सुनील जाखड़ ने सही समय पर सही फैसला किया, उनके आने से और मजबूत होगी भाजपा :प्रदीप राय
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Name - neearj Kumar Sisaudiya
Sbi a/c number (एसबीआई एकाउंट नंबर) : 30735286162
Branch - Tanakpur Uttarakhand
Ifsc code (आईएफएससी कोड) -SBIN0001872