पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह अगले सप्ताह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। वह अपनी पार्टी का विलय भी करेंगे।
कैप्टन के करीबी सूत्रों ने बताया कि पार्टी का विलय और कैप्टन की ज्वाइनिंग आगामी 19 सितंबर को होगी। वहीं, एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अभी इसकी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है। हालांकि, यह तय है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा में शामिल होंगे और अपनी पार्टी का भी भगवा दल में विलय करेंगे।
बता दें कि पंजाब के दो बार के मुख्यमंत्री रहे 80 वर्षीय कैप्टन अमरिंदर 18 सितंबर को नई दिल्ली जाने वाले हैं। वह हाल ही में नई दिल्ली गए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मिले थे। इस दौरान उन्होंने दोनों नेताओं के समक्ष यह इच्छा जताई थी कि वह भाजपा में शामिल होकर पार्टी की मजबूती के लिए अहम भूमिका निभाना चाहते हैं। कैप्टन ने पिछले साल उस वक्त पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से अपनी अलग पार्टी बनाई थी जब कांग्रेस ने अचानक उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाकर उनकी जगह सरदार चरनजीत सिंह चन्नी को सीएम बना दिया था। इसके बाद फरवरी 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भी चन्नी ही कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा रहे। हालांकि, विधानसभा चुनाव में कैप्टन और चन्नी दोनों को ही हार का सामना करना पड़ा और आम आदमी पार्टी पंजाब की सत्ता पर भारी बहुमत के साथ काबिज हुई।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
नीरज सिसौदिया, जालंधर कांग्रेस के सत्ता में आने के बावजूद नगर निगम में भ्रष्टाचार का खेल चरम सीमा पर चल रहा है| सत्ताधारियों के हाथों की कठपुतली बने नगर निगम कमिश्नर बसंत गर्ग बिल्डिंग इंस्पेक्टर रुपेंद्र सिंह टिवाणा और म्युनिसिपल टाउन प्लानर मेहरबान सिंह के कथित भ्रष्टाचार पर कोई अंकुश लगाने में कामयाब नहीं हो […]
जालंधर : रविवार को भारतीय जनता पार्टी के पंजाब प्रधान शवेत मलिक की तरफ से पंजाब भाजपा कल्चरल सैल के पूर्व प्रधान किशनलाल शर्मा व उनकी पत्नी अनु शर्मा को भाजपा में शामिल करवाने के बाद शहर के युवाओ एवं लोगो मे उत्साह की लहर चल पड़ी है।आज गुरु रविदास रोड किशनपुरा मे भारी संख्या मे […]
लुधियाना : जिला लुधियाना जोकि हौजरी कारोबार के नाम से विख्यात है, इसमें सैकड़ो की संख्या में बाल श्रमिक काम करते मिल जायेंगे। लेकिन जिला प्रशासन जोकि कुंभकर्णी नींद में सो रहा है उसे ये बाल श्रमिक दिखाई नहीं देते। जिला टास्क फोर्स कमेटी द्वारा की गयी आज की करवाई इसी का जीता जागता उदाहरण […]