नीरज सिसौदिया, चंडीगढ़
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छात्रा ने साथी छात्राओं के नहाते वक्त अश्लील वीडियो बनाए और अपने एक दोस्त को देकर इंटरनेट पर वायरल कर दिये। बताया जाता है कि मामले का खुलासा होने के बाद आठ छात्राओं ने खुदकुशी का प्रयास किया । हालांकि सभी खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। इसे लेकर स्टूडेंट्स ने रात करीब ढाई बजे जमकर बवाल किया। जिसके बाद मोहाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी मोहाली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अश्लील वीडियो बनाकर अपने एक दोस्त को दिये थे। उसके दोस्त ने इन वीडियोज को इंटरनेट पर वायरल कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी छात्रा के खुदकुशी का प्रयास करने की कोई खबर नहीं है। बस एक छात्रा बेहोश हो गई थी।
https://twitter.com/EghaziabadNews/status/1571340634820325377?t=RMerugHbhQQSjO5C8N_0fg&s=19
बता दें कि देर रात चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाहर हजारों छात्रों ने बवाल कर दिया था। मामले में राज्य महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।