नीरज सिसौदिया, बहेड़ी
आज बहेड़ी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 5 मोहल्ला शेरनगर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया इस सफाई अभियान में शेरनगर के शाहजी मस्जिद से लेकर यामीन भाई सब्जी वालों की दुकान तक सफाई का कार्यक्रम जारी रहा।
साथ में मच्छरों के मारने वाली कीटनाशक दवा का भी छिड़काव किया गया । इस वक्त पूरे प्रदेश में केरोना का प्रकोप चल रहा है । इसलिए नगर पालिका द्वारा नाली सफाई अभियान तथा कीटनाशक दवाओं के छिड़काव से नगर में आने वाली बीमारियों पर रोकथाम लगेगी । इस मौके पर निवर्तमान सपा प्रदेश सचिव एवं चेयरमैन प्रत्याशी डॉक्टर नसीम अहमद ने अपनी देखरेख में तथा सेनेटरी इंस्पेक्टर के निर्देशन में राजकुमार मेट, गुड्डू मेट तथा उनके साथ 12 सफाई bhकर्मचारियों ने इस अभियान में भाग लिया । साथ-साथ यह भी बता दे अब यह अभियान अगले 2 हफ्ते तक हर वार्ड में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए जारी रहेगा। श्रीनगर के मुख्य लोग मकसूद अहमद ,मुख्तार अहमद ,तस्लीम अहमद अनीस अहमद ,अबरार अहमद ,फहीम अहमद शहजादे भाई ,एजाज अहमद शेरी, मोहम्मद यूनुस शेरी, मोहम्मद दानिश शेरी, नईम अहमद, मोहम्मद अरबाज आदि लोगों ने चेयरमैन बहेड़ी का शुक्रिया अदा किया।