झारखण्ड

ऊपरघाट में कथित माओवादी सहित सात गिरफ्तार, 10 लाख की डीआई पाइप बरामद

Share now

बोकारो थर्मल, रामचंद्र कुमार अंजाना
बेरमो अनुमंडल के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट में शुक्रवार की रात पेंक-नारायणपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कंजकिरो-बरई ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के लायी गयी डीआई पाइप को ट्रक में लादकर ले जाने के क्रम गिरोह के सरगना, एक कथित नक्सली सहित सात अपराधियों को पिपराडीह में खदेड़कर कर लिया। अंधेरें व पुलिस बल कम के कारण दस अपराधी फरार हो गए। गिरफ्तार अपराधियों में एक कथित नक्सली संतोष प्रजापति, गिरोह के सरगना राजेश साव, कमरूद्दीन अंसारी, अब्दुल माजिद अंसारी, कैलाश कुमार, टिंकु महतो व ठाकुर महतो शामिल है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के पास डीआई पाइप लदा एक ट्रक, एक पिकअप वैन व एक हुडई कार सहित दस लाख की डीआई पाइप बरामद किया है। थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि बरई पंचायत जुड़ामना स्थित त्रिलोचन मोड़ के पास कोनार परियोजना के तहत बिछाई जा रहीं पाइपलाइन का कंपनी ने बैस कैंप बनाया है। जहां पर डीआई पाइप का स्टॉक है। शुक्रवार की रात 17 अपराधी ट्रक, पिकअप वैन व एक हुडई कार से पहुंचे थे। ट्रक में डीआई पाइप लगभग लोड़ हो गयी थी। इसी बीच पुलिस को लगभग रात एक बजे सूचना मिली कि अपराधी पिपराडीह के रास्ते पाइप लेकर जा रहें है। पुलिस ने खदेड़कर पिपराडीह स्थित असनाटांड मुख्य सड़क में ट्रक को पकड़ लिया और पिकअप वैन व हुडई कार का इंतजार करने लगी, दस मिनट बाद दोनों वाहनों को सड़क में घेराबंदी कर कर उसमें सवार कथित नक्सली संतोष प्रजापति और सरगना राजेश साव को गिरफ्तार लिया। अन्य अपराधी पिकअप वैन में थे। जिसमें से दस अपराधी अंधेरें का लाभ लेकर फरार हो गए। पुछताछ में गिरफ्तार कथित नक्सली संतोष प्रजापति व सरगना राजेश साव ने पुलिस को बताया कि तुपकाडीह निवासी सहदेव साव और बालीडीह निवासी हसन शेख व विश्वजीत सिंह का नाम सामने आया है। टपाया गया लोहा बालीडीह स्थित सुप्रिया फैक्ट्री में बेचते थे। इस मामले में कांड संख्या 42/2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस अभियान में थाना प्रभारी सुमन कुमार, पुअनि मुन्ना कुमार राण सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

संतोष प्रजापति दो बार नक्सली मामले में गया है जेल

ऊपरघाट के नारायणपुर निवासी कथित नक्सली संतोष प्रजापति दो बार नक्सली मामले में जेल भी जा चुका है। एक बार खासमहल कांड में और एक बार केदला पुलिस जेल भेज चुकी है। 2005 में संतोष प्रजापति की पत्नि ऊपरघाट से जिप सदस्य बनी थी।


गिरोह का सरगना एक बार मुखिया भी बना था

गिरोह के सरगना राजेश साव 2005 में बेरमो प्रखंड के गोविंदपुर ए पंचायत के मुखिया भी बना था। दो बार जिप का चुनाव अपनी पत्नि को भी लडाया था। लेकिन दोनों बार हार गयी।
गिरफ्तार अपराधी कहां के रहने वाले हैः पेेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी कथित नक्सली संतोष प्रजापति, कमरूद्दीन अंसारी व अब्दुल माजिद अंसारी, बोकारो थर्मल स्थित बाजारटांड के सरगना राजेश साव, तुपकाडीह के कैलाश कुमार, ठाकुर महतो व टिंकू महतो शामिल है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *